Rajasthan News: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने दावा किया है कि राजस्थान में कांग्रेस (Congress) मजबूत है. कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद खरगे पहली बार राजस्थान पहुंचे थे. उन्होंने पार्टी नेताओं को एकता का संदेश देते हुए चेताया कि हमारी फूट का फायदा उठाने के लिए विरोधी तैयार हैं. मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान कांग्रेस से ज्यादा अपेक्षा की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि एक रहने पर हमें कोई हरा नहीं सकता. उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी जोरदार हमला बोला.
'बीजेपी सरकार की नीतियों से कुछ लोगों को फायदा'
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार की नीतियों से कुछ लोगों को फायदा पहुंच रहा है. उन्होंने कहा कि देश में संविधान को खत्म करने की कोशिश हो रही है. मल्लिकार्जुन खरगे का बयान राजस्थान कांग्रेस में चल रही गुटबाजी पर लगाम लगाने की कोशिश है. एकता का संदेश देकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत गुट को मनमुटाव भुलाने का संकेत दिया है. गौरतलब है कि राजस्थान दोनों गुट के समर्थक आमने सामने हैं. एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी का शोर कुछ दिनों से थम गया है.
अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार राजस्थान दौरे पर खरगे
ऐसे में खरगे की नसीहत निश्चित रूप से कड़वाहट भुलाने का काम करेगी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अलवर के लखेड़ा पहुंची थी. व्यास धर्मकांटा पर आयोजित रैली में राहुल गांधी ने भी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 'मैं नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा हूं.' उन्होंने बीजेपी को भी मोहब्ब की दुकान खोलने का न्योता दिया. राहुल गांधी ने गहलोत सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि गरीबों के लिए सबसे बेहतर योजना राजस्थान में है. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि मैं सरकार की बुराई भी करूंगा और सच बोलूंगा.