जयपुर में ईडी ऑफिस पर कांग्रेस का धरना, गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा
Congress Protest in Jaipur: हिंडनबर्ग रिपोर्ट में हाल में हुए खुलासे को लेकर कांग्रेस ने ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मौके पर गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
Jaipur News Today: जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय के सामने राजस्थान कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर अपने संबोधन में राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.
उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संरक्षण में भ्रष्टाचार का कीर्तिमान बन रहा है, लेकिन वे 'मित्रों' के महाघोटालों पर एक शब्द नहीं बोलते''.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी महाघोटाला और सेबी (SEBI) प्रमुख की मिलीभगत से करोड़ों रुपये के हेरफेर का खुलासा चौंकाने वाला है. उन्होंने कहा कि अडानी महा घोटाले में SEBI की गंभीर कमियां उजगार हुई हैं.
डोटासरा ने कहा, "खुद SEBI प्रमुख माधवी पुरी बुच पर महाघोटाले में वित्तीय हिस्सेदार होने का आरोप है, ऐसे में SEBI से निष्पक्ष जांच की उम्मीद कैसे की जा सकती है?" उन्होंने मांग करते हुए कहा, "सरकार को अविलंब अडानी महाघोटाले की जांच जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) को सौंपकर SEBI प्रमुख का इस्तीफा लेना चाहिए, जिससे सच्चाई देश की जनता के सामने आ सके."
किरोड़ी लाल मीणा पर साधा निशाना
गोविन्द सिंह डोटासरा ने इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा पर तंज कसते हुए कहा कि वो डेढ़ महीने से इस्तीफा दिए घूम रहे हैं. उन्होंने कहा, "कोई पांच साल से विपक्ष में काम कर रहा था, लेकिन सरकार में आने के बाद भी कुछ नहीं हुआ''.
MP, MLAs ने एक जुट होकर किया प्रदर्शन
ईडी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन के दौरान इस बार कांग्रेस के कई सांसद मंच पर दिखे. राहुल कंस्वा, मुरारी लाल मीणा, भजनलाल जाटव ने धरने को संबोधित किया. इतना ही नहीं इस दौरान मौके पर मौजूद कांग्रेस के कई विधायक ने भी अपनी बात रखी और प्रदेश और केंद्र सरकार को घेरते हुए नजर आए.
'सरकार में नहीं सुनी जा रही मंत्रियों की बात'
प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार पर निशाना साधते हुए गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "उन्होंने राजस्थान के हितों को हरियाणा के सामने गिरवी रख दिया है." उन्होंने ईआरसीपी और यमुना जल समझौता के बार में कई बातें कही. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार में मंत्रियों की सुनी नहीं जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'अब नहीं चलने वाली है भ्रष्टाचार और...' , CM भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर हमला