Rajasthan: गहलोत पायलट टकराव का संगठन पर असर, जयपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन से नदारद रहे दोनों दिग्गज
Congress Protest: सबसे ज्यादा चर्चा पार्टी के दो बड़े नेताओं की गैर हाजिरी को लेकर हुई. जब इस पर राजनीति शुरू हुई तो प्रभारी रंधावा समेत अन्य नेताओं ने विधानसभा सत्र के जारी रहने का हवाला दे दिया.
Jaipur News: अड़ानी मुद्दे को लेकर जयपुर में हुआ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (Congress Protest in Jaipur) सिर्फ रस्म अदायगी बनकर रहा गया. विरोध प्रदर्शन में न तो सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) शामिल हुए और न ही कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) नजर आए. इस कार्यक्रम से पहले कांग्रेस ने राजभवन कूच का ऐलान भी किया था, लेकिन प्रदर्शन सिर्फ मंच से नेताओं के भाषण के साथ खत्म हो गया.
कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) और प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) की मौजूदगी में सिर्फ सांकेतिक प्रदर्शन के बाद इसे खत्म कर दिया. मंच से प्रभारी रंधावा ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर ये कहकर हमला बोला कि उन्होंने राजनीतिक फायदे के लिए पुलवामा करवाया. हालांकि इस बयान से ज्यादा चर्चा पार्टी के दो बड़े नेताओं की गैर हाजिरी को लेकर हुई. जब इस पर राजनीति शुरू हुई तो प्रभारी रंधावा समेत अन्य नेताओं ने विधानसभा सत्र के जारी रहने का हवाला दे दिया.
इन नेताओं को होना था शामिल
प्रदर्शन से पहले राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी (Swarnim Chaturvedi) ने बताया था, 'केंद्र सरकार की अडानी के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति के विरोध में आज सुबह 8:30 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के नेतृत्व में कांग्रेस द्वारा चलो राजभवन मार्च आयोजित होगा. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आयोजित होने वाली सभा में राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्य सरकार के मंत्री, विधायक, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, निगम और बोर्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण समेत वरिष्ठ कांग्रेसी भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि सभी कांग्रेसी सिविल लाइंस फाटक जयपुर पर एकत्रित होंगे.'
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Politics: असदुद्दीन ओवैसी ने चल दिया मास्टर स्ट्रोक, SC-ST और मुस्लिम वोटों पर खेला ये 'दांव'