Rajasthan News: राहुल गांधी से जुड़ा वीडियो शेयर करने पर FIR के बाद पहली बार बोले राज्यवर्धन राठौड़, कहा- कांग्रेस मांगे माफी
Rahul Gandhi Video Row: BJP सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं को माफी माँगनी होगी. उनका यह बयान कांग्रेस नेताओं के विरोध के बाद आया है.
Rajasthan Politics: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक बयान को उदयपुर हत्याकांड से जोड़कर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच एफआईआर दर्ज की गई है. कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए माफी मांगने की बात कही. इस मामले में बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर सहित कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद अब राज्यवर्धन सिंह राठौर ने फिर से ट्वीट किया है. उन्होंने कहा "माफी तो राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं को मांगनी होगी." खुद पर एफआईआर दर्ज होने के बाद राज्यवर्धन राठौड़ ने पहली प्रतिक्रिया दी.
बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्वीट किया- "माफी तो राहुल गांधी और कांग्रेस के नेताओं को माँगनी होगी, या फिर ये लोग कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें. जिस प्रकार ये लोग आरएसएस व भाजपा पर आधारहीन आरोप लगाकर जाँच की दिशा और जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं, उसका परिणाम इन्हें भोगना पड़ेगा."
राहुल गांधी का फेक वीडियो किया था शेयर
इससे पहले बीजेपी सांसद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वायनाड कार्यलाय में हुई तोड़फोड़ के मामले पर दिए गए बयान को उदयपुर हिंसा से जोड़ते हुए वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी सांसद ने लिखा था- उदयपुर हो या वायनाड़, जेएनयू में 'अफजल हम शर्मिंदा हैं' और 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' गैंग के साथ खड़ी रहने वाली कांग्रेस का चरित्र वही रहता है. जेहादी आतंक की विषबेल का बीज किसने बोया, किसने सींचा, खुद सोचिए.
Rajasthan: सीकर में खदान की खुदाई के दौरा गिरा पहाड़, कई मजदूर दबे, 2 शव बरामद
पवन खेड़ा ने कहा वीडियो वायरल करने पर कार्रवाई के लिए रहे तैयार
वहीं इस वीडियो को वायरल करने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेस करते हुए कहा- जिन भूतपूर्व मंत्रियों और नेताओं ने इस वीडियो को अभी भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया हुआ है, वह हमारी कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. पवन खेड़ा ने कहा- 'आलू से सोना' वाले वाक्य में भी यह पीएम मोदी के शब्द थे, जिसे राहुल गांधी जी दोहरा रहे थे. लेकिन बड़े ही सुनियोजित तरीके से उसका मतलब बदल दिया गया, यह 18-18 घंटे शायद इसलिए ही जागते हैं.