उदयपुर: एक के बाद एक राज्यों के चुनावों में हार से पस्त कांग्रेस (Congress) राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में चिंतन शिविर का आयोजन कर रही है. कांग्रेस का ये चिंतन शिविर आज से तीन दिनों तक चलेगा. लगातार मिल रही शिकस्त पर कांग्रेस यहां तीन दिन तक मंथन करेगी. चिंतन शिविर में कांग्रेस का पूरा ध्यान संगठन में बदलाव और अगले लोकसभा चुनाव की कार्ययोजना पर होगा.
सोनिया गांधी के संबोधन से होगी चिंतन शिविर की शुरुआत
दोपहर 2 बजे सोनिया गांधी के संबोधन के साथ चिंतन शिविर की शुरुआत होगी. इसमें कांग्रेस के 430 प्रतिनिधि शामिल होंगे. आज और कल शाम तक विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग समूहों में चर्चाओं का दौर चलेगा. फिर जो प्रस्ताव तैयार होगा उस पर 15 मई को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में मुहर लगाई जाएगी.
चिंतन शिवर को लेकर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने क्या कहा
चिंतन शिवर को लेकर कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, ''19 साल बाद कांग्रेस ऐसा चिंतन शिविर कर रही, अच्छा कदम है. सभी लोगों को अपनी राय बिना हिचक रखने का मौका मिलना चाहिए.''चिंतन शिविर में पार्टी अध्यक्ष को लेकर चर्चा नहीं होगी लेकिन बड़ी जानकारी ये सामने आई है कि राहुल गांधी पार्टी की कमान दोबारा संभालने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. बता दें कि राहुल गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेता पार्टी के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार को ट्रेन से रवाना हुए. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पार्टी के चिंतन शिविर के लिए उदयपुर जाते समय चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी.
राहुल गांधी के आलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और कई अन्य नेता ट्रेन से ही उदयपुर जा रहे हैं. उदयपुर रेलवे स्टेशन पर खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल गांधी का स्वागत करेंगे. राहुल गांधी 15 मई को शिविर को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें