Rajasthan Politics News: लोकतंत्र और संविधान को बचाने का संदेश देने के लिए गांधी आश्रम साबरमती से राजघाट दिल्ली तक आजादी गौरव यात्रा निकाली जा रही है. 6 अप्रैल से शुरू हुई यात्रा का समापन एक जून को दिल्ली में होगा. कांग्रेस की यह यात्रा बुधवार को ब्यावर शहर पहुंची. सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई, राष्ट्रीय महासचिव लालजी मिश्र, राष्ट्रीय प्रभारी मधु गुरंग, राजस्थान प्रदेश सेवादल अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं.
हाथों में तिरंगा थामकर लगाए नारे
आजादी की गौरव यात्रा में 40 डिग्री से अधिक तापमान के बीच सफेद कपड़े पहने पार्टी कार्यकर्ता हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा थामे चल रहे थे. सड़क पर मार्च करते हुए भारत माता की जय, हम फौजी हैं मस्ताने हैं, गांधी के दीवाने हैं जैसे नारे लगा रहे थे. यात्रा में गांधी का रूप धरकर शामिल कार्यकर्ता सभी के आकर्षण का केंद्र रहा.
Udaipru News: उदयपुर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत, कहा- 'बीजेपी घबराई हुई है, शांति इनको हमज नहीं हो रही'
अंबेड़कर, गांधी व सुभाष को किया नमन
पदयात्रा जालिया रोड से सेंदड़ा रोड होते हुए चांगगेट पहुंची. यहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने संविधान निर्माता भीमराव अंबेड़कर और महात्मा गांधी की प्रतिमा का माल्यार्पण कर महापुरूषों को नमन किया. इसके बाद यात्रा ने चांगगेट से शहर के बाजार में प्रवेश किया. यहां से अजमेरी गेट पहुंचकर सुभाषचंद्र बोस को नमन किया. इसके बाद सातपुलिया होते हुए अजमेर के लिए आगे बढ़ी. आजादी गौरव यात्रा का जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं व शहरवासियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया.
संविधान सभी के लिए हो समान
कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि सत्ता का नशा 'न से नरेंद्र मोदी और शा से अमित शाह' ने सत्ता के नशे में लोकतंत्र को व्यापार बना दिया है. उस व्यापार के खिलाफ हमारी लड़ाई है. लोकतंत्र को खत्म करने वाले, ज्यूडिशरी को कमजोर करने वाले, देश के हर संस्थान को बेचने वालों के खिलाफ लड़ाई है. संविधान सभी के लिए समान हो. देश को बांटना नहीं जोड़ना है.
Kota News: मोबाइल की रोशनी में किया गया सैंपल क्रॉस मैच, कोटा के सरकारी ब्लड बैंक में बिजली रही गुल