Sachin Pilot Latest News: राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने जयपुर में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो लोग कुछ दिन पहले तक 300 और 400 पार सीटों के नारे दे रहे थे, अब वो 240 पर हैं. एनडीए के दो बड़े दल टीडीपी और जेडीयू कब बीजेपी का साथ छोड़कर चले जाएं, कोई पता नहीं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बनाने से ही बात नहीं बनती, जनता का दिल जीतना होता है. बिना उसके बात नहीं बनती.
सचिन पायलट ने कहा कि हमारे जीवन में हमने खुद उतार चढ़ाव देखें हैं. कोई समय एक जैसा नहीं रहता. देश की जनता जागरूक है और वो सही समय पर सही निर्णय लेगी. जनता से किए गए वादे पूरे करने होते हैं.
बदल रही है राजनीति- सचिन पायलट
पायलट ने कहा कि देश की राजनीति देश के साथ बदलती है. इसमें कोई बुरी बात नहीं है. आजादी से पहले देश में क्या राजनीति थी, आजादी के समय क्या राजनीति थी, आज से 30 साल पहले क्या राजनीति थी और आज क्या राजनीति है? समाज बदल रहा है. दुनिया बदल रही है तो राजनीति का बदलना स्वाभाविक है.
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जीवित रखने का काम यदि कोई करता है तो संस्थाएं करती हैं. संस्थाएं कौन चलाता है. संस्थान इंसान चलता है. संस्था को चलाने वाले व्यक्ति की प्रतिबद्धता क्या है, उनकी सोच क्या है, वह कितने स्वतंत्र हैं, कितनी उनमें क्षमता है, कितना उनको देश से प्यार है.
'2004 में जो संसद का माहौल था, वह आज नहीं है'
पायलट ने कहा, "मुझे याद है, जब मैं पहली बार संसद में गया था, मैं 26 साल की उम्र में संसद पहुंच गया था, उस समय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थेइस सदन में, अटल बिहारी वाजपेयी, देवगौड़ा और चंद्रशेखर थे. 2004 में जो संसद का माहौल था, वह आज नहीं है. देश की जनता को अपने भीतर भी झांकना चाहिए. देश में पहला लेबर मोमेंट्स सोशल मोमेंट्स होते थे, अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर आते थे. लेकिन, आज के युवाओं में जागरूकता का अभाव है.
ये भी पढ़ें- रेप केस में सजा काट रहे आसाराम बापू को बड़ी राहत, मिली अंतरिम जमानत