राजस्थान की इन सीटों पर सचिन पायलट के भरोसे कांग्रेस, क्या इन्हीं के कहने पर तय हुईं उम्मीदवारी?
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में शेखावटी और पूर्वी राजस्थान की सभी सात सीटों पर सचिन पायलट की भूमिका बेहद अहम रहने वाली है. इन सीटों पर कांग्रेस पायलट को आगे किए हुए है.
![राजस्थान की इन सीटों पर सचिन पायलट के भरोसे कांग्रेस, क्या इन्हीं के कहने पर तय हुईं उम्मीदवारी? Congress Sachin Pilot in charge on East Rajasthan Lok Sabha Election 2024 ANN राजस्थान की इन सीटों पर सचिन पायलट के भरोसे कांग्रेस, क्या इन्हीं के कहने पर तय हुईं उम्मीदवारी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/11/b32c3f904eec3c185639dabf9f2ecf9b1712818001186489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई हैं. बीजेपी (BJP) जहां जोड़तोड़ की राजनीति कर रही है. वहीं कांग्रेस (Congress) अपने गढ़ को बचाने में जुटी है. इनमें कई सीटें ऐसी है जहां कांग्रेस के दिग्गज लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. शेखावटी और पूर्वी राजस्थान को कांग्रेस अपना गढ़ मान रही है. इसलिए उन लोकसभा सीटों पर मजबूती से चुनाव प्रचार कर रही है. यहां की सभी सात सीटों पर सचिन पायलट की भूमिका बेहद अहम रहने वाली है.
इन सीटों पर सचिन पायलट चुनाव प्रचार तो कर रहे हैं, लेकिन यहां अशोक गहलोत नहीं देखे जा रहे हैं. इन सीटों पर कई दिग्गज भी चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी अपनी सुरक्षित सीटों पर भी कांग्रेसियों को जोड़ रही है. राजस्थान की जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अधिक नेताओं को जोड़ा है. बता दें इन सीट पर बीजेपी दो बार से ज्यादा मतों से चुनाव जीत रही है. वहीं बीजेपी ने यहां से दिग्गज कांग्रेसियों को जोड़ा है, जिसका असर जयपुर के अलावा अन्य सीटों पर पड़ रहा है. सीताराम अग्रवाल को बीजेपी ने ज्वाइन कराकर सीकर में व्यापारी वर्ग को साधने की कोशिश की है. वहीं कई जाट नेताओं को भी बीजेपी ज्वाइन कराया है.
इन सीटों पर सचिन की भूमिका खास
दौसा, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनूं , टोंक-सवाईमाधोपुर, गंगानगर, भरतपुर और अजमेर की सीट पर कांग्रेस सचिन पायलट के भरोसे है. यहां पर जो बदलाव होंगे वह सचिन पायलट पर निर्भर होंगे. इन सीटों पर कांग्रेस पायलट को आगे किए हुए है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि इन सीटों पर कांग्रेस ने सचिन की सहमति से टिकट दिया है.
इसलिए अब उनपर ही पूरी जिम्मेदारी है. दौसा, झुंझूनूं और टोक सवाईमाधोपुर में सीटिंग विधायक मैदान में हैं, जिसे सचिन पायलट गुट का माना जाता है. यहां पर पायलट ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)