Rajasthan Politics: गुटबाजी से जूझ रही राजस्थान कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लंबे समय से भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अपनी ही सरकार को घेरनेवाले सांगोद विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह (Bharat Singh) ने अब खनन मंत्री को निशाने पर लिया है. समर्थकों के साथ विधायक भरत सिंह ने कोटा में कलेक्ट्रेट पर बैनर लगाकर धरना दिया. बैनर के जरिए गंभीर आरोप लगाए गए. विधायक का धरना प्रदर्शन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान हुआ. उन्होंने आरोप लगाया कि बारां में अवैध खनन के कारण कई लोगों की मौत हो गई.
अपनी ही सरकार के खनन मंत्री का विधायक ने किया विरोध
विधायक ने बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी अवैध खनन के मुद्दे पर चुप रहती है. विधायक ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता खुद धंधे में शामिल रहते हैं. इसलिए मुझे भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचार और अवैध खनन पर हमेशा बोलता रहा हूं और बोलता रहूंगा. सरकार चाहे कांग्रेस की हो या विपक्षी पार्टी बीजेपी की, मुझे फर्क नहीं पड़ता है. भरत सिंह ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की तरफ से भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर सरकार दबा देती है.
केंद्र में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए पीएम मोदी को दी सलाह
उन्होंने कहा कि सरकार में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाना विपक्ष का काम है, लेकिन राजस्थान में बीजेपी खुद शामिल है. उन्होंने खान की झोपडियां गांव में चल रहे अवैध खनन को रोकने की मांग की और कहा कि सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. विधायक भरत सिंह ने बारां के खान की झोपड़ियां गाव को कोटा जिले में शामिल करने की मांग की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी कि केंद्र सरकार में व्यापक भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए. मात्र जुमलों से काम नहीं चलता है.