Rajasthan: अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हुए कांग्रेस विधायक, संवाद कार्यक्रम में काले कपड़े पहनकर पहुंचे भरत सिंह
Rajasthan Congress: सीएम की कुर्सी के बाद अब राजस्थान कांग्रेस भ्रष्टाचार के मुदेद पर संकट में है. भ्रष्टाचार को लेकर सांगोद के विधायक भरत सिंह ने अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
Rajasthan Congress News: गुटबाजी की शिकार राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. अभी तक मुख्यमंत्री (Chief Minister) की कुर्सी के लिए राजस्थान कांग्रेस के नेता एक दूसरे के खिलाफ छींटाकशी करते रहे हैं. अब भ्रष्टाचार को लेकर सांगोद के विधायक व पूर्व मंत्री भरत सिंह (Bharat Singh) ने अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
इसी कड़ी में वे कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (sukhwinder singh randhawa) और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara ) के कोटा आगमन के दौरान संवाद कार्यक्रम में काले कपड़े पहनकर पहुंचे.चुनावी साल में इस तरह की हरकत से पार्टी को भारी नुकसान हो सकता है.
'आपसी बात थी, बताना उचित नहीं समझता'
दरअसल, सांगोद के विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह लगातार खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के ऊपर हमलावर रहे हैं. वह पूर्व में भी कई बार उन्हें कटघरे में खड़ा कर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के कोटा आगमन के दौरान संवाद कार्यक्रम में भरत सिंह काले कपड़े पहनकर पहुंचे और उन्होंने अपन विरोध दर्ज कराया.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरा विरोध निरंतर जारी रहेगा. वह रंधावा और गोविंद सिंह डोटासरा से भी मिले थे. इस दौरान तीनों की एक बंद कमरे में गहन मंत्रणा हुई, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि यह हमारी आपसी बातचीत है. इसको बताना मैं उचित नहीं समझता, लेकिन मेरा विरोध भ्रष्टाचार के खिलाफ निरंतर जारी रहेगा.
'मेरे काले कपड़े, लेकिन मन साफ'
कांग्रेस विधायक ने कहा कि उन दोनों से मिलने के बाद में संतुष्ट हूं कि मेरी बात को गंभीरता से सुना गया. मैंने प्रदर्शन की घोषणा की थी, लेकिन जब उन्होंने मुझे फोन करके बुलाया तो मैं उनसे मिलने आ गया. मैं यहां पर हूं, लेकिन मेरा दिल प्रदर्शन स्थल कलेक्ट्रेट पर है. उन्होंने कहा कि सीएम नए जिले बनाने की बात कर रहे हैं. मैं तो एक गांव को बारां से कोटा में जोड़ने की बात कर रहा हूं.
काला कुर्ता पहन कर आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मेरा विरोध जताने का तरीका है. मेरा कपड़ा काला है, लेकिन मेरा मन साफ है. जब उनसे पूछा गया कि मंत्री भैया आज कह कर गए हैं कि आप चाहे तो पूरे 12 कोई कोटा में शामिल कर लो. इस पर भरत सिंह बोले कि उनकी मति भ्रष्ट हो चुकी है. वहीं, प्रमोद जैन भाया ने इस मामले में हमेशा की तरह कहा कि वह सीनियर है, ये उनका व्यक्तिगत विचार है.
'मुख्यमंत्री जी बजट पेश करेंगे और हम प्रदर्शन'
भरत सिंह ने एक बार फिर विरोध करने की बात कही है और उन्होंने आम जनता को पत्र लिखा, जिसमें कहा कि जब मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे,वक्त हम जिला कलेक्ट्रेट पर भ्रष्टाचार के पुतले को जलाएंगे. उन्होंने कहा कि हम जीरो भ्रष्टाचार के मुख्यमंत्री के सपने को साकार करेंगे और उनके हाथ मजबूत करेंगे. वह प्रदर्शन के माध्यम से एक बार फिर खान की छोपड़ियां गांव को कोटा जिले में मिलने की मांग करेंगे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: बजट में कल मिल सकती हैं ये 5 बड़ी सौगात, महिलाओं और युवाओं की होगी बल्ले-बल्ले!