Congress Satyagrah in Bharatpur: राजस्थान के भरतपुर जिले में आज राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में पाई बाग स्थित गांधी पार्क में जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सत्याग्रह किया है. इस सत्याग्रह में जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी ने दोगली नीति के तहत राहुल गांधी की सदस्यता रद्द की है, लोकतंत्र की हत्या की जा रही है इसलिये कांग्रेस पार्टी द्वारा सत्याग्रह किया जा रहा है.


क्या कहना है जिला उपाध्यक्ष का 
इस मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष चुन्नी कप्तान ने कहा कि सूरत कोर्ट में मानहानि के दावे में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई. कोर्ट के आदेश में यह भी था की इस फैसले पर एक महीने तक अमल नहीं होगा इसके बावजूद जल्दबाजी में 24 घंटे के अंदर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को रद्द कर दिया है. उसके विरोध में पूरे भारत में कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह कर रही है. केंद्र सरकार की तानाशाही के चलते लोकतंत्र को बचाने के लिए सत्याग्रह किया जा रहा है. 


क्या बोले भरतपुर नगर निगम के मेयर
भरतपुर नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा सत्याग्रह राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने के विरोध में किया जा रहा है. उनके ऊपर मानहानि का केस दर्ज किया था जिसको सिविल के तहत ट्रॉयल करना था लेकिन जज महोदय ने आपराधिक धाराओं में राहुल गांधी को सजा सुना दी. उन्होंने केंद्र सरकार को कसूरवार ठहराते हुए कहा कि इस मामले में बहुत जल्द निर्णय लिया गया.
 
'7 फरवरी को जो भाषण दिया राहुल को उसकी सजा मिली'
मेयर अभिजीत कुमार ने कहा की यह राहुल गांधी ने 7 फरवरी को जो लोकसभा में भाषण दिया था, उन्हें उसी बात की सजा मिल रही है. राहुल गांधी ने सिर्फ इतना पूछा था कि अडानी और सरकार में क्या रिश्ता है. इस मामले पर उन्होंने तीन चार सवाल पूछे थे. उन्होंने अडानी को लेकर पूछा था कि आप जहां भी जाते हैं वहां से आपको कॉन्ट्रेक्ट मिल जाता है. अडानी श्रीलंका गए तो उन्हें पोर्ट का ठेका मिल गया. एसबीआई से अडानी को लोन मिलने और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर भी उन्होंने सरकार से सवाल दागा था. राहुल को इसी बात की सजा दी जा रही है.


'षड्यंत्र के तहत रद्द की गई राहुल की सदस्यता'
मेयर ने कहा कि सरकार उनके सवालों पर संज्ञान क्यों नहीं लेती है. मामले की जांच के लिए JPC को क्यों नहीं नियुक्त कर देती. अभिजीत कुमार ने कहा कि बीजेपी कहती है कि जब कुछ किया ही नहीं तो डरना क्या, तो यदि कुछ किया ही नहीं तो जेपीसी का गठन करने में क्या हर्ज है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की अवाज को दबाने के लिए षड्यंत्र के तहत उनकी सदस्यता रद्द कर दी गयी. हम केंद्र सरकार की दोगली नीति के खिलाफ सत्याग्रह पर बैठे हैं.


'लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे'
इस मौके पर कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि हम सभी राहुल गांधी के साथ खड़े हैं. यदि हमें जेल भी जाना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे और लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे. 


यह भी पढ़ें:


Desh Ka Mood Live: अगर आज हुए लोकसभा चुनाव, तो किसे जिताएगी राजस्थान की जनता, देखें चौंकाने वाला सर्वे