Rajasthan Politics: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए अधिवेशन में कांग्रेस ने पार्टी और सरकार में युवाओं की जिम्मेदारी बढ़ाने पर जोर दिया है. युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कहा भी गया है. वहीं अगर राजस्थान में इसकी स्थिति देखें तो सरकार और संगठन में कोई भी इस पैमाने पर खरा नहीं उतरा दिख रहा है. संगठन और सरकार में कुछ युवाओं को जगह तो मिली है लेकिन वो प्रभावशाली स्थिति में नहीं हैं.


मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक की उम्र देखें तो सभी की उम्र 50 से 80 साल के बीच है, जबकि अधिवेशन में '50 अंडर 50' की बात कही गई है. अशोक गहलोत की सरकार में करीब 20 कैबिनेट मंत्री हैं. जिनमें से आधे से ज्यादा मंत्री की उम्र औसतन 70 साल के आसपास है. बाकि भी कैबिनेट मंत्री 50 और 55 साल के बीच में हैं. वहीँ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा भी 55 साल की उम्र से.अधिक हैं. आइए जानते हैं गहलोत सरकार के किस मंत्री कि क्या उम्र है.  


सीएम अशोक गहलोत 
अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं. इनके पास वित्त एवं टैक्सेशन, गृह एवं न्याय, कार्मिक विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, कैबिनेट सचिवालय, एनआरआई, आईटी एवं कम्युनिकेशन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग है. राजस्थान के तीसरी बार सीएम बने हैं. गहलोत की उम्र 70 साल से अधिक है.


बीडी कल्ला
बुलाकी दास कल्ला अशोक गहलोत सरकार में एजुकेशन, संस्कृत शिक्षा, आर्ट एंड कल्चर व एएसआई मंत्री हैं. बुलाकी दास कल्ला की उम्र 73 साल है. शिक्षा मंत्री के साथ ही साथ इनका सरकार में कद बड़ा है. बीकानेर वेस्ट से कांग्रेस के विधायक है. अशोक गहलोत के खास मंत्री माने जाते हैं.


शांति धारीवाल
शांति धारीवाल कोटा उत्तर से कांग्रेस के विधायक हैं. गहलोत सरकार में ताकतवर मंत्री है. मुख्यमंत्री के ख़ास मंत्री है. धारीवाल की उम्र लगभग 79 साल है. कोटा से सांसद भी रहे हैं. गहलोत सरकार में स्वायत्त शासन, नगरीय विकास एवं हाउसिंग, कानून, इलेक्शन विभाग की जिम्मेदारी है.


परसादी लाल मीणा
परसादी लाल मीणा गहलोत के ख़ास मंत्री है. इनके पास अभी मेडिकल एंड हेल्थ, एक्साइज मंत्रालय है. दौसा जिले की लालसोट विधानसभा सीट से विधायक हैं. परसादी लाल मीणा भी 70 साल से अधिक उम्र के हैं.


प्रमोद जैन भाया
प्रमोद जैन भाया बांरा जिले की अंता विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री है. भाया की उम्र लगभग 57 साल बताई जा रही है. राजस्थान सरकार में मजबूत मंत्री माने जाते हैं. खान एवं पेट्रोलियम व गोपालन विभाग इनके पास है. 


उदय लाल आंजना
उदय लाल आंजना कैबिनेट मंत्री है. अशोक गहलोत सरकार में मजबूत मंत्री माने जाते हैं. चितौड़गढ़ की निम्बाहेड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं.  सहकारिता विभाग के मंत्री हैं. इनकी भी उम्र 71 साल से अधिक है.


हेमाराम चौधरी
हेमाराम चौधरी गुडामालानी विधानसभा सीट से विधायक हैं. कांग्रेस पार्टी से कई बार विधायक बने हैं. अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. हेमाराम चौधरी की 75 साल से अधिक उम्र हैं. वन एवं पर्यावरण मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. गहलोत सरकार में चर्चित मंत्री हैं.


महेश जोशी
महेश जोशी राजस्थान की सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. जयपुर जिले की हवामहल विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. जोशी की उम्र लगभग 70 है.  गहलोत के ख़ास माने जाते हैं. पीएचईडी विभाग के मंत्री हैं. अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने मुख्यसचतेक पद से इस्तीफा दिया है.


रमेश मीणा
रमेश मीणा गहलोत सरकार में मंत्री है. करौली जिले की सपोटरा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. पंचायती राज एवं ग्रामीण मंत्रालय की जिम्मेदारी इनके पास है. रमेश मीणा की उम्र 60 साल से अधिक बताई जा रही है.


विश्वेंद्र सिंह
विश्वेंद्र सिंह कैबिनेट मंत्री हैं. पर्यटन विभाग के मंत्री हैं. भरतपुर से आते हैं. इस सरकार में काफी चर्चित रहे हैं. विश्वेंद्र सिंह की उम्र 60 साल बताई जा रही है. गहलोत के खिलाफ एक बार खुलकर बोल भी चुके हैं. मंत्रालय से इस्तीफा भी एक बार दे चुके हैं. दूसरी बार उन्हें सरकार में जगह मिली है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: 'धर्म के नाम पर हो रही राजनीति, न्यायपालिका और चुनाव आयोग भी दबाव में...' केंद्र सरकार पर बरसे गहलोत