Rajasthan Lal Diary: राजस्थान में लाल डायरी का मामला चरम पर है. आए दिन नेताओं के बयान आ रहे हैं. लाल डायरी की क्या हकीकत है, इसके पीछे का सच क्या है यह तो लाल डायरी खुलने के बाद ही पता चलेगा. लाल डायरी मामले में पिता, पुत्र, पौते तक मैदान में आ गए हैं. विधायक से लेकर मंत्री और ना जाने कहां तक लाल डायरी के किस्से पहुंचे गए हैं. कोटा में एक कार्यक्रम के दौरान यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने फिर से राजेन्द्र सिंह गुढ़ा पर हमला किया और कहा कि लाल डायरी नाम की कोई चीज नहीं है. 


'गुढ़ा सरासर झूठ बोलकर बीजेपी की साजिश में शामिल हो रहे हैं'
शांति धारीवाल ने कहा कि लाल डायरी नाम की कोई चीज है ही नहीं. राजेंद्र गुढ़ा सरासर झूठ बोलकर बीजेपी की साजिश में शामिल हो रहे हैं. उनमें हिम्मत हो तो दिखाएं लाल डायरी, उसको सार्वजनिक क्यों नहीं कर रहे हैं. नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने लाल डायरी मामले पर बयान देते हुए कहा है कि यह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी का षड्यंत्र है. 


बीजेपी के पास मुद्दे नहीं, फिजुल मुद्दों को चुनावी मुद्दा बना रही
धारीवाल ने बीजेपी पर भी तीखा हमला किया और कहा कि जनता भी अब यह जान गई है कि बीजेपी के पास प्रदेश की जनता से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए ऐसे फिजूल मुद्दों को चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रही है लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे. उन्होंने राजेंद्र गुढ़ा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके बार-बार आ रहे हैं बयान ही सवाल खड़े कर रहे हैं. वह कभी क्या कहते हैं, कभी क्या कहते हैं.


बीजेपी के हाथों में खेल रहे गुढ़ा
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा राजेंद्र गुढ़ा बीजेपी के हाथों में खेल रहे हैं. कोटा में मंत्री धारीवाल के नेतृत्व में लगातार हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत चल रही पदयात्रा में उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए ये बाते कहीं. पीसीसी महासचिव अमित धारीवाल ने भी लोगों से संवाद किया. क्षेत्रवासियों से सरकार की योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: लाल डायरी मामले पर बोले धर्मेंद्र राठौड़- 'मेरे साथ रहे गुढ़ा, तब लोगों ने कहा उन्हें अपने घर में नहीं रखना चाहिए...'