Congress News: देश में एक और मोदी सरकार के कार्यकाल नौ साल पूरे होने को लेकर बीजेपी जश्न मना रही है, वहीं कांग्रेस सहित विपक्ष मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए सवाल दाग रहा है.कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा शनिवार को जोधपुर पहुंचीं.उन्होंने 'मोदी सरकार 9 साल 9 सवाल नो प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ बवाल' को लेकर मीडिया से रूबरू हुईं. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए लांबा ने कहा कि यह संवैधानिक पीठ की बात है. राष्ट्रपति को उद्घाटन में बुलाया नहीं गया है.संपूर्ण विपक्ष कांग्रेस के साथ मिलकर अपना विरोध जता रही है. राष्ट्रपति एक महिला है साथ ही दलित भी हैं. उनको पूरा सम्मान मिलना चाहिए.
अरविंद केजरीवाल को माफी मांगनी होगी
अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी कई बार अपना स्टैंड बदल चुकी है. भ्रष्टाचार के मामले में आए थे आज सच्चाई यह है कि उनके दो बड़े नेता संस्थापक मंत्री मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन जेल की सलाखों के पीछे हैं. एक साल से अधिक समय हो गया है. यह पार्टी जब आई थी तो दिल्ली को पूर्ण राज्य की मांग कर रही थी. जब जम्मू कश्मीर का बंटवारा हुआ था. राष्ट्रपति शासन लगाया गया तो केजरीवाल उनका समर्थन कर रहे थे. किसान कानूनों का देश विरोध कर रहा था और किसानों के साथ खड़ा था. तब इसी आम आदमी पार्टी ने विधानसभा का सत्र बुलाकर कृषि बिल पर मोहर लगाई थी. जब मैं आम आदमी पार्टी में विधायक थी दिल्ली के 70 विधायकों की विधानसभा में केजरीवाल ने राजीव गांधी से 'भारत रत्न वापस' लेने का प्रस्ताव पास किया और केंद्र को भेजा.इसका एकमात्र मैंने विरोध किया.वॉकआउट किया. इस कारण से मेरी सदस्यता भी गई थी. मनमोहन सिंह जी और शीला दीक्षित जी 2G, 3G, कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ को लेकर बदनाम किया गया. नौ साल से दिल्ली में केजरीवाल जी आप हैं.केंद्र में मोदी जी साबित तो कुछ नहीं किया अरविंद केजरीवाल को माफी मांगे बगैर उनको स्वीकार नहीं किया जाएगा.
बीजेपी सरकार पर लगाए ये आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए धन बल की ताकत, ईडी, सीबीआई के दम पर 2018 में कर्नाटक सरकार गिराकर बीजेपी की सरकार बनाई थी.मध्य प्रदेश में सरकार को गिराकर बीजेपी ने सरकार बनाई ऐसा ही खेल राजस्थान में खेला गया वो हम भूल नहीं सकते हैं.बीजेपी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य ने जवाब दिया, कुछ कांग्रेस पार्टी के लोगों के भी नाम आए थे उसको लेकर आलाकमान ने कमेटी बनाई थी कमेटी ने अपना निर्णय की रिपोर्ट आलाकमान के सुपुर्द कर दी है.
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इनको तो कोर्ट भी राहत नहीं दे रही है मैं पूछना चाहती हूं गजेंद्र सिंह शेखावत जी आपने सांसद रहते हुए क्या किया जोधपुर के लिए.उन्होंने कहा कि जनता ने राजस्थान में 2014 और 2019 में पूरे 25 के 25 सांसद दिए हैं, मैं चाहती हूं कि सभी सांसद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताए कि वो केंद्र से हमारे प्रदेश के लिए क्या लेकर आए हैं.
कांग्रेस के जीत की शुरूआत
2023 में पांच राज्यों के चुनाव होने जा रहे हैं.कांग्रेस की जीत की शुरुआत भी हो चुकी है.कुछ ही समय पहले हमने हिमाचल में डबल इंजन की सरकार को हराकर जीत हासिल की और उसके बाद कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार को हराकर दक्षिण भारत को बीजेपी मुक्त कर दिया है.जो कहते थे कांग्रेस मुक्त भारत करेंगे.
ये भी पढ़ें