Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सभी राजीनितक पार्टियों के शीर्ष नेता लगातार प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा उदयपुर पहुंचे. उन्होंने इस दौरान मीडिया से रुबरु होकर केंद्र और राज्य सरकार के मुद्दों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. बातचीत में राजस्थान पेपर लीक मामले सरकार की नाकामी की बात स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं सरकार से चूक हुई है. इसके अलावा उन्होंने सनातन पर विवादित बयान, राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के दाम सहित अन्य मुद्दों पर जवाब दिया. आलोक शर्मा ने प्रदेश की गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.


कांग्रेस नेता आलोक शर्मा ने राजस्थान में एक के बाद एक 17 पेपर लीक को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि इस फेलियर को स्वीकार करने में कोई आपत्ती नहीं है, क्योंकि बच्चा जब परीक्षा की तैयारी करता है तो उसके सभी सपने उसी से जुड़े होते हैं. कही ना कही चुक जरूर हुई है. उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों का जिक्र करते हुए कहा कि वसुंधरा सरकार, उत्तराखंड और गुजरात सहित अन्य राज्यों में भी पेपर लीक हुए हैं. परीक्षा लेने वाली एजेंसियों में सर्वर का ज्यादा रोल रहता है और सर्वर विदेशी हैं. केंद्र को ध्यान देना चाहिए कि कहीं माफिया विदेश में तो नहीं बैठे हैं.


'देश में सभी धर्मों का  होना चाहिए सम्मान'


सनातन धर्म पर विवादित बयान पर आलोक शर्मा ने कहा कि साउथ के नेता की तरफ से बयान आया हैं. उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A. और कांग्रेस से इस प्रकार के बयानों से कोई संबंध नहीं है. हम बिलकुल नहीं चाहते हैं कि इस प्रकार की बयानबाजी हो. यह देश धर्म निरपेक्ष है, देश में सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए. ऐसे बयान की समाज में कोई जगह नहीं है.


'सीपी जोशी और सतीश पूनिया मंच पर क्यों नहीं करते बात'


कांग्रेस में चल रही आंतरिक कलह और पायलट-गहलोत की खींचतान पर आलोक शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि दोनों शीर्ष नेताओं में किसी प्रकार का कोई मतभेद या मनभेद नहीं है. लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है और रखा भी जाता है. उन्होंने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता ढूंढ रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को कोई जिम्मेदारी क्यों नहीं मिली? कार्यकर्ता पूछ रहे हैं कि पुनिया और वसुंधरा में क्या रिलेशन है? सीपी जोशी और सतीश पूनिया मंच पर आपस में बात क्यों नहीं करते? आलोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी के अंदर की गुटबाजी इसे ले डूबेगी. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया बीजेपी इस बार कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है, उनका 30 सीट तक आना मुश्किल है. अगले चुनाव में कांग्रेस 150 पार जाएगी.


ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: वैभव गहलोत के खिलाफ लड़ चुकीं मुकुल चौधरी BJP में शामिल, इन सीटों से उम्मीदवारी की चर्चा