Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा के बिगड़े बोल- 'पहले मोदी को खत्म करो...नहीं तो हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा'
Rajasthan Congress: कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं. अब उनके इस बयान से राजस्थान की राजनीति फिर गरमा गई है.
![Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा के बिगड़े बोल- 'पहले मोदी को खत्म करो...नहीं तो हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा' Congress Sukhjinder Singh Randhawa Talks About Finishing PM Modi to Save India Controversial Statement ANN Rajasthan Politics: कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा के बिगड़े बोल- 'पहले मोदी को खत्म करो...नहीं तो हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/13/57aa73ce6ea13aec6599c890c6b47b831678724861273584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sukhjinder Singh Randhawa Statement: राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को मंच से एक और विवादित बयान दिया है. पहले तो उन्होंने पुलवामा हमले पर सवाल खड़े कर दिए और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उनके बोल बिगड़ गए. रंधावा ने कहा कि 'पहले मोदी को खत्म करो, अगर मोदी खत्म हो गया तो हिंदुस्तान बच जाएगा, नहीं तो हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा.' उन्होंने कहा कि 'मैं तो सभी लीडर से यही कहता हूं कि अपने आपस के झगड़े खत्म करो. पहले मोदी को खत्म करने की बात करो.'
कांग्रेस प्रभारी ने यह भी कहा कि 'मोदी देश को खत्म कर रहे हैं. वो कहते हैं कि वो बहुत बड़े राष्ट्र भक्त हैं, लेकिन वो कोई राष्ट्र भक्त नहीं है. मोदी को राष्ट्रभक्ति पता ही नहीं है.' उन्होंने कहा कि हम मोदी को खत्म नहीं कर सकते. मोदी हिंदुस्तान को खा गया. मोदी साहब कहते हैं कि हम किसको मारेंगे. रंधावा ने यह तक कह दिया कि पुलवामा कैसे हो गया, उसकी भी जांच कराई जाए.
बयानों के लिए चर्चा में रंधावा
राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा पंजाब के रहने वाले हैं. पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम हैं. डेरा बाबा नानक विधान सभा सीट से कई बार के विधायक हैं. अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं. सोमवार, 13 मार्च को उन्होंने कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की है.
कुछ ऐसा था कार्यकम
आज केंद्र सरकार की अडानी समूह के पक्ष में क्रोनी कैपिटलिज्म की नीति के विरोध में यह मार्च निकाला गया. अडानी समूह को बेचे जाने तथा एसबीआई एवं एलआईसी जैसे सार्वजनिक संस्थानों को अडानी समूह में निवेश करने के लिए बाध्य कर देश के गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोगों की बचत को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है.
इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा राजस्थान प्रभारी सखजिन्दर सिंह रंधावा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन स्टेशन रोड जयपुर पर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, निगम और बोर्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्ष भी शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Politics: सुखजिंदर सिंह रंधावा ने पुलवामा हमले पर उठाए सवाल, सतीश पूनियां बोले- 'यही कांग्रेस की फितरत'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)