वोटिंग के ठीक बाद राजस्थान में कांग्रेस का बड़ा एक्शन, पूर्व MLA अमीन खान, बालेंदु शेखावत सस्पेंड
Ameen Khan Suspended: राजस्थान में चुनाव संपन्न हो गए हैं. वहीं प्रदेश में वोटिंग के ठीक बाद पार्टी ने अमीन खान और बालेन्दु सिंह शेखावत को छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच राजस्थान में कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है. पार्टी ने शिव विधानसभा से पूर्व विधायक अमीन खान और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सेक्रेटरी बालेन्दु सिंह शेखावत को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है.
दरअसल, राजस्थान में दूसरे चरण के चुनाव के समाप्त होने के बाद कांग्रेस ने दो बड़े नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है. बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक रहे अमीन खान को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है. अमीन खान पर पार्टी के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया गया है. वहीं अमीन खान के परिवार का कहना है कि उन्हें इस कार्रवाई का अंदेशा हो गया था क्योंकि उन्होंने चुनाव से पहले ही कह दिया था कि जो होना होगा वो होगा.
Congress suspended Ameen Khan, former MLA, Sheo Assembly, and Balendu Singh Shekhawat, former Secretary of Rajasthan Pradesh Congress Committee from the party for 6 years with immediate effect after complaints of indiscipline & anti-party activities. pic.twitter.com/ETnFvBqzGE
— ANI (@ANI) April 26, 2024
दूसरी तरफ सीकर जिले की श्रीमाधोपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक के बेटे बालेंदु सिंह शेखावत को भी छह साल के लिए निष्कासित किया गया है. कांग्रेस में पार्टी के प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने देर रात ये कार्रवाई की है.
क्या बोले कांग्रेस महासचिव?
इस दो नेताओं पर हुए इस एक्शन को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राम सिंह कुशवाहा का कहना है पार्टी विरोधी काम करने के लिए पार्टी ने बड़ा एक्शन लिया है यह पार्टी का मामला है.
बालेंदु सचिन पायलट के हैं समर्थक
बालेंदु सिंह शेखावत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत के बेटे हैं. इस बार श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से दीपेंद्र चुनाव हार गए थे. इतना ही नहीं बालेन्दु को सचिन पायलट का खास माना जाता हैं. इस कार्रवाई से कई सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

