राजस्थान की इन दो सीटों पर BAP का समर्थन करेगी कांग्रेस, सुखजिंदर सिंह रंधावा का ऐलान
Rajasthan Lok Sabha Election: चुनाव को लेकर देश में सरगर्मी तेज है. कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के प्रत्याशी को समर्थन देगी.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: देशभर में सभी पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट चुकी है. देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है, इस बीच बड़ी खबर सामने आई है,
कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बीजेपी का नाम न लेते हुए पार्ट पर निशाना साधा है. उन्होंने राजस्थान में दो सीटों पर भारतीय आदिवासी पार्टी को समर्थन देने का एलान किया है.
कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, ''आगामी चुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र और बागीदौरा विधानसभा के उप चुनाव में करेगी. भारत के संविधान और लोकतंत्र को बचाना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है.''
BAP ने मांगा था समर्थन
बता दें कि इससे पहले भारत आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत ने कांग्रेस को गठबंधन के लिए न्यौता भी दे दिया है और 8 अप्रैल तक दोनों दलों के बीच फैसला होने की उम्मीद जताई जा रही थी, उससे पहले 7 अप्रैल को ही कांग्रेस नेता का इस बाबत बयान सामने आया है.
राजकुमार रोत ने वीडियो संदेश में क्या कहा था
भारत आदिवासी पार्टी उम्मीदवार राजकुमार रोत ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने की केंद्र स्तर पर बात कह रही है. राहुल गांधी भी लोकतंत्र को बचाने की बात कह रहे हैं. अगर बांसवाड़ा के नेता राहुल गांधी को मानते हैं और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं तो कांग्रेस भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दे. वहीं, लोकतंत्र को खतरे में डाल रहे हैं और धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, उसे सबक सिखाना है तो हमें कांग्रेस समर्थन दे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: कोटा नगर निगम में बनी विचित्र स्थिति, महापौर और नेता प्रतिपक्ष दोनों ही बीजेपी से, जानें पूरा मामला