Kota News: कोटा में दो वारदातों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकतार्ओं को कथित तौर पर कांग्रेस के कार्यकतार्ओं द्वारा पीटे जने का मामला सामने आया है. इस झड़प में चाकू से जानलेवा हमला भी किया गया, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मारने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं जो चुनाव में बीजेपी कार्यकर्ता से किसी बात को लेकर नाराज चल रहे थे. बीजेपी की सरकार बनते ही कोटा का यह पहला मामला है, जब विधानसभा चुनाव की नोकझोंक को लेकर चाकूबाजी की गई.
कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में मंदिर के लिए मूर्ति लगवाने के नाम पर रुपए लिए गए थे. जिसे युवक ने वापस करवा दिया, इसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी, जिसके तहत रविवार को यह मामला सामने आया. वहीं दूसरी तरफ दो भाइयों के चाकू मारने की वारदात भी सामने आई है. इन भाइयों को भी बीजेपी कार्यकर्ता बताया जा रहा है. यह मामला कोटा के नांता थाने का है. इस मामले में दो भाइयों पर कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने घर के बाहर हमला कर दिया. कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने उन्हें लाठी-डंडों से जमकर पीटा और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घयलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में काम करना भारी पड़ा!
पहला मामला कुन्हाडी थाना क्षेत्र का है. घायल युवक रूपेंद्र वशिष्ठ (26) ने बताया वह बीजेपी का कार्यकर्ता है और बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल का समर्थक है. रविवार को वह भैरू जी की गली में स्थित अपने घर पर बैठा था, इस दौरान कांग्रेस समर्थक राहुल रोबोट और विशाल उर्फ जामुन आए और उनके साथ दो लड़के और भी थे जो रूपेंद्र को बुलाने आए. उन्होंने कुछ बहाना किया और दूर ले गए और मारपीट की. उन्होंने चाकू से रूपेंद्र के सीने पर वार किया तो वह चिल्लाया. उसकी आवाज सुनकर भीड़ आने लगी तो हमलावर भाग गए. रूपेंद्र ने बताया कि यह वारदात चुनावी रंजिश के चलते हुई है. रुपेंद्र पहले कांग्रेस के लिए काम करता था, लेकिन इस बार चुनाव के समय उसने कांग्रेस छोड़ दी थी और बीजेपी के लिए काम कर रहा था, जिसको लेकर यह रंजिश निकाली गई.
बीजेपी के लिए काम किया, इसलिए निकाली रंजिश
दूसरी घटना में घायल अमन और आकाश पर भी कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने हमला किया था. बीजेपी कार्यकतार्ओं ने कांग्रेस कार्यकतार्ओं पर चाकू और लाठी-डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है. अमन गुर्जर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय वह बीजेपी के लिए काम कर रहे थे. इसी बात से कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज थे. कांग्रेस कार्यकर्ता कालू, सुखपाल समेत अन्य कांग्रेस के लिए काम करने के लिए कहते थे, लेकिन वह साथ नहीं लगे. इस बात को लेकर आरोपी रंजिश पाले हुए थे और रविवार को अमन और आकाश घर के बाहर बैठे हुए थे तभी कांग्रेस कार्यकर्ता आए और मारपीट की.