Congress Worker Conference In Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आचार संहिता कुछ दिनों के बाद लगने वाली है. राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में कूद चुकी है. आज जयपुर (Jaipur) में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित किया. राजस्थान के हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्त्ता पहुंचे. जयपुर में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जीतने का मंत्र दिया.


भरतपुर (Bharatpur)  जिले की भी सातों विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी द्वारा सम्बोधित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए ले जाया गया. उल्लेखनीय है कि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में रालोद का कांग्रेस के साथ गठबंधन होने के कारण भरतपुर शहर विधानसभा सीट पर लोकदल के विधायक डॉ. सुभाष गर्ग जीत कर विधानसभा पहुंचे. राजस्थान की अशोक गहलोत की सरकार में डॉ. सुभाष गर्ग को राज्यमंत्री बनाया गया है. भरतपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से भी डॉ. सुभाष गर्ग के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं को जयपुर बस और छोटी गाड़ियों के द्वारा भेजा गया.
 
दौसा जिले में बनाया चैक पोस्ट
कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए जाने वाले वाहनों और पदाधिकारियों की एंट्री के दौसा जिले के भांडारेज पर नेशनल हाईवे पर चेक पोस्ट बनाई गई थी. भरतपुर, धौलपुर से जाने वाले वाहनों और कार्यकर्ताओं की एंट्री की गई और बताया गया है की हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जयपुर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे. बता दें कि राहुल गांधी डेढ़ महीने में दूसरी बार प्रदेश के दौरे पर हैं. इससे पहले राहुल गांधी नौ अगस्त को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम आए थे. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने भी इसी महीने छह सितंबर को भीलवाड़ा के गुलाबपुरा में एक जनसभा को संबोधित किया था.


WATCH: जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, स्कूटी की सवारी करते आए नजर, कांग्रेस बोली- जननायक आज...