Jodhpur News: जोधपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी एक आम बात हो गई है. नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले बेखोफ नजर आ रहे हैं. नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है और फल फूल भी रहा है. एक और पुलिस दावा कर रही है कि नशे के सौदागरों और तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. कोरोना गाइडलाइन का आज वीकेंड का दूसरा लॉकडाउन लगा है आज पुलिस को सूचना मिली थी एक सफेद रंग की कार में जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट का एक पुलिस कर्मचारी तस्करी के जरिए डोडा पोस्ट की तस्करी कर रहा है.


कांस्टेबल होने का उठाता था फायदा
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के एडीसीपी हरफूल जाट एसीपी जयप्रकाश अटल के नेतृत्व में टीम बनाई गई और नाकाबंदी की गई न्यू हाईकोर्ट की आगे गोरा होटल के पास कॉन्स्टेबल की गाड़ी को रोका गया कार हरि विश्नोई चला रहा था. हरि विश्नोई जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में चेतक का ड्राइवर रह चुका है हरि विश्नोई को सभी पुलिस कर्मचारी जानते हैं इसका फायदा उठाते हुए हरि बिश्नोई ने सोचा कि डोडा पोस्त मेरी गाड़ी में होगा तो मुझे कोई रोकेगा नहीं लेकिन एसीपी जयप्रकाश अटल ने गाड़ी की चेकिंग की उसमें एक बोरे में 23 किलो डोडा पोस्ट मिलने के बाद गाड़ी को कुड़ी पुलिस थाना भेजा गया और कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया. 


थाने में ली गई तलाशी
एसीपी ने आरोपी तस्कर रवि विश्नोई को नाकाबंदी के दौरान कार के साथ पकड़ा. यहां से एसीपी जयप्रकाश अटल ने गाड़ी को कुड़ी भगतासनी थाने में भिजवा दिया. इसके बाद थाने में उसकी कार की तलाशी ली गई. कार की तलाशी में पुलिस को एक कट्टा और 23 किलो डोडा पोस्त मिली, आरोपी कांस्टेबल लूणी का रहने वाला जो फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan के राज्यपाल कलराज मिश्र का ट्विटर अकाउंट हैक, अरबी भाषा में किया गया ट्वीट


Alwar News: अलवर दुष्कर्म मामले पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत पर बोला हमला, उठाए ये सवाल