Salman Khurshid On Pilot vs Gehlot: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने सचिन पायलट और अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बारे में बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा कि अगर मैं पायलट की जगह होता तो मुझे यह भरोसा होता कि आने वाला कल हमारा है. हमें बैठकर एक साथ चुनाव लड़ना होगा. उन्होंने कहा सास बहू में भी झगड़े होते हैं लेकिन सास कहती है बहू से हम बात नहीं करेंगे फिर भी बातचीत होती रहती है.
खुर्शीद ने कहा कि ऐसे में यहां पर भी हमें इस तरह से काम करना होगा कि जहां पर हम कमजोर हैं वहां पर भी यह दिखे कि कांग्रेस अपने किले को बचाने में कामयाब रही है. इस तरह का संदेश उनका ऐसे समय में आया है जब यहां पर राजस्थान में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. दरअसल सलमान खुर्शीद जयपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. इस दौरान ही उनका यह बयान सामने आया है. बता दें कि सलमान खुर्शीद ने इस दौरान यह भी कहा कि मैं सचिन पायलट (Sachin Pilot) का बड़ा सम्मान करता हूं. वो मेरे दोस्त के बेटे हैं. उन्हें बचपन से देखा है, वे जवान हैं और राजस्थान में बहुत काम किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अनुभवी नेता हैं.
कौन हैं सलमान खुर्शीद?
गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद ने यह बयान या बात तब कही है जब अशोक गहलोत दिल्ली में थे. ऐसे में सलमान खुर्शीद की नसीहत किसके काम आएगी यह कहना मुश्किल है लेकिन इनकी बयानों की यहां पर कई तरीके के राजनीतिक चर्चाएं होने लगी है. सलमान खुर्शीद कांग्रेस के बड़े नेता हैं. वे कई बार मंत्री रहे हैं. खुर्शीद मनमोहन सिंह सरकार में विदेश मंत्री रह चुके हैं. इसके साथ ही वह सहकारी और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में भी मंत्री पद पर रह चुके हैं. प्रसिद्ध भारतीय राजनेता होने के साथ वह वकालत और लेखन कार्य भी करते हैं. बीते दिनों वह अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ (Sunrise Over Ayodhya) को लेकर चर्चा में रहे हैं. बता दें कि सलमान के पिता भी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं.