Rajasthan Corona Update: राजस्थान में लगातार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. रविवार को जहां 5660 संक्रमित आए गए थे वहीं सोमवार को इसकी संख्या बढ़कर 6095 हो गई. सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर में 2749 संक्रमित मिले हैं वहीं बरन, जालौर, राजसमन्द और करोली में एक भी संक्रमित नहीं मिला जो प्रदेश के लिए राहत की बात है. साथ ही 8 जनवरी को जहां प्रदेश के 8 जिलों में 100 से ज्यादा संक्रमित आ रहे थे वहीं सोमवार को इसमें बढ़कर दो जिले और शामिल हो गए. 10 जिले ऐसे हैं जिसमें 128 से लेकर 2749 लोग पॉजिटिव मिले हैं. हालांकि भरतपुर में रविवार को 100 से ज्यादा संक्रमित मिले जो सोमवार को कम हुए. इधर सरकार की तरफ से नाइट कर्फ्यू से लेकर वीकेंड कर्फ्यू के आदेश जारी किए जा चुके हैं. साथ ही शादी सहित अन्य समारोह में भी संख्या कम कर दी गई है. संभावना है कि संक्रमितों की संख्या इसी प्रकार से बढ़ती रही तो और ज्यादा सख्तियां बढ़ सकती हैं.
इन जिलों में मिले 100 से ज्यादा संक्रमित
अजमेर 128, अलवर 375, बाड़मेर 234, बीकानेर 201, चित्तौड़गढ़ 180, जयपुर 2749, जोधपुर 601, कोटा 325, उदयपुर 324 संक्रमित मिले.
472 लोग हुए कोरोना से रिकवर
एक तरफ लगातार संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है टी दूसरी तरफ रिकवर होने की संख्या भी बढ़ रही है. रविवार को जहाँ 358 लोग रिकवर हुए तो सोमवार को 472 ठीक हुए हैं. प्रदेश में जिस तेज गति से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए सरकार बहुत जल्द और भी सख्ती बढ़ा सकती है.
यह भी पढ़ें: