Corona Cases in Rajasthan: राजस्थान में बुधवार को 1883 और नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज पाए गए, जिससे राज्य में अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,60,453 हो गई है. वहीं बुधवार को संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी .
किस जिले में मिले कितने मरीज?
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में बुधवार को 1883 कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. इनमें 1138 मामले जयपुर में, जोधपुर में 230, अजमेर में 94, अलवर में 79, कोटा में 53, भरतपुर-सीकर में 36-36, बीकानेर में 34 मामले शामिल है.
पांच हजार से ज्यादा हैं एक्टिव मरीज
चिकित्सा विभाग के अनुसार बुधवार को जोधपुर और जयपुर में एक एक संक्रमित मरीजों की मौत हो गई, जिससे राज्य में अब तक इस घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 8967 हो गई है. वहीं राज्य में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 5016 है. अच्छी खबर ये रही कि आज 48 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं.
इतने लोगों को हुआ वैक्सीनेशन
विभाग ने एक बयान में बताया कि बुधवार तक 8,40,53,033 लाभार्थियों को कोविड टीके की डोज दी जा चुकी है, जिसमें 4,83,26,172 (91.7 प्रतिशत) को पहली डोज और 3,57,26,861 (75.9 प्रतिशत) लाभार्थियों को दूसरी डोज मिल चुकी है.
आज इतने बच्चों को लगी वैक्सीन
वहीं बुधवार को 5,37,338 लोगों को वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी गई है, इनमें से 15 से 18 वर्ष के 3.02 लाख बच्चे शामिल हैं, जिन्हें वैक्सीन की पहली डोज मिली है.
ये भी पढ़ें