Rajasthan Corona Case: पूरी दुनिया और देश में कोरोना की तीसरी लहर अपना कहर ढा रही है. हालांकि भारत में कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी देखने को मिली है. लेकिन फिर भी देश में कोरोना के नए मामले दो लाख के पार ही आ रहे हैं. वहीं राज्य सरकारें भी धीरे-धीरे स्थिति सामान्य करने की कोशिश कर रही हैं. राजस्थान सरकार ने समीक्षा के बाद एक बार फिर नए आदेश जारी किए हैं. सरकार ने राज्य में वीकेंड कर्फ्यू के आदेश को बदलकर कर्फ्यू को खत्म कर दिया है.


11 से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा नाईट कर्फ्यू


नए आदेशों के अनुसार दुकानें मॉल रात 10 बजे तक खुले रह सकते हैं. हालांकि रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा. साथ ही 1 फरवरी से 10वीं से 12वीं तक की क्लास भी शुरू की जाएंगी. इसके अलावा कक्षा 6 से 9 तक की क्लास 10 फरवरी से शुरु की जा सकती हैं. सरकार की तरफ से जारी की गई नई गाइडलाइन्स में सार्वजनिक कार्यक्रमों, खेल, जुलूस में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है. लेकिन इसके लिए वैक्सीनेटेड होना जरूरी होगा.


होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं मरीज


कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो पिछले दिनों राजस्थान में संक्रमण दर 30 प्रतिशत से ज्यादा तक पहुंच गई थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने सख्त गाइडलाइन्स लागू की थी. एक वक्त प्रदेश में 14 हजार से ज्यादा कोरोना केस रोज सामने आ रहे थे. शुक्रवार को प्रदेश में 8125 केस आए, वहीं गुरुवार को करीब 9000 मामले सामने आए थे. राजस्थान में 80 हजार एक्टिव केस हैं. तीसरी लहर में ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने शुक्रवार को कहा था कि प्रदेश में कोविड महामारी की स्थिति सामान्य है.


ये भी पढ़ें-


Hitendra Garasiya Case: प्रियंका गांधी ने की हितेंद्र गरासिया के परिवार से मुलाकात, कहा - पिता को खोने का दर्द समझती हूं


Delhi Covid-19: दिल्ली में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार, बीते दिन 4 हजार के करीब आए मामले, पॉजिटिविटी रेट भी हुआ कम