(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
2 Years of Covid in Rajasthan: राजस्थान में अबतक 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन, जानिए- कितने हैं कोरोना के एक्टिव केस?
Rajasthan Corona News: आज 30 जनवरी को देश में कोरोना ने अपने 2 साल पूरे कर लिए हैं. ऐसे में राजस्थान भी इससे अछूता नहीं रहा है. जानिए राजस्थान में पिछले 2 सालों में कैसी रहे हालात.
2 Years of Covid in Rajasthan: भारत में कोरोना का जाल पिछले दो सालों में लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दिया और आज 30 जनवरी को इसने देश में अपने 2 साल पूरे किये हैं . वुहान से आये एक कोरोना केस ने मानो जैसे भारत का पूरा नक्शा ही बदल दिया हो उसी के बाद कोरोना यहां तेज़ी से फैला. इससे भारत का सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला राज्य भी अछूता नहीं रहा. इसी कड़ी में हम आपको बताएंगे कि राजस्थान में कोरोना ने पिछले दो सालों में क्या स्थिति पैदा की है.
कुल केस
राजस्थान में देश की कुल आबादी 5.7 % है. राजस्थान में पिछले दो सालों में अब तक कुल केस 11,89,991 दर्ज किये जा चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में भारत में 2,35,352 नए केस आये हैं.
कुल मौतें
राजस्थान की कुल आबादी 1.4% में से 5.2% मौतों की प्रतिशत दर्ज की गयी है. पिछले दो सालों से लेकर अब तक कुल मौतों की संख्या 9224 दर्ज की जा चुकी हैं.
कुल ठीक हुए मामले
वहीं इतनी बड़ी आबादी के बीच बहुत बड़ी संख्या में लोग रिकवर भी हुए हैं. पिछले दो सालों में रिकवर होने वालों की संख्या 11, 05, 918 है.
कुल एक्टिव केस
राजस्थान में इस वक़्त कोरोना के कुल एक्टिव केस 74,849 हैं.
कुल वैक्सीनेशन
राजस्थान में अब तक कुल 9.28 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन पूरा किया जा चुका है. जिसमें सभी आयु-वर्ग शामिल है.
पहला डोज
राजस्थान में 18 साल से ऊपर की उम्र वाले तबके को अब तक वैक्सीन की 4.9 करोड़ से ज्यादा पहली डोज लगायी जा चुकी है. वहीं 15-18 साल की उम्र वाले तबके को 29.1 लाख से ज्यादा डोज दी जा चुकी है.
दूसरा डोज
वहीं अगर कोरोना की दूसरी खुराक के बारे में बात करें तो 3.9 करोड़ जो कि 18 साल से ऊपर की उम्र वाले हैं, को दूसरी डोज दी जा चुकी है.
बूस्टर डोज
बूस्टर डोज की बात करें तो अब तक को 8.4 लाख से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें:-