Corona Cases in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को एक और मरीज की मौत हो गई. वहीं कोरोना के संक्रमण के 165 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है.चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को इस घातक संक्रमण से दौसा जिले में एक मरीज की मौत हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या संख्या 9667 पहुंच गई. 


राजस्थान के किन जिलों में मिले कोरोना के नए मामले


चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 165 नए मामले सामने आए. राज्य में अभी भी कोरोना के 651 एक्टिव केस हैं. रविवार को राजधानी जयपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा 54 मरीज मिले. इनके अलावा उदयपुर में नौ, सिरोही में दो, सीकर में दो, रामसमंद में 15, नागौर में 14, कोटा में तीन, जोधपुर में 13, झालावाड़ में नौ, जैसलमेर में दो, दौसा में एक, चित्तौड़गढ़ में सात, बीकानेर में 21, भीलवाड़ा में पांच, बारां में एक, अलवर में दो और अजमेर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है.वहीं कोरोना के संक्रमण  से मुक्त होने के बाद नौ लोगों को डिस्चार्ज किया गया. 


राजस्थान के अस्पतालों में कोरोना की तैयारियों की मॉक ड्रिल कब होगी


कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है. देशभर में 10 और 11 अप्रैल को कोरोना के लेकर सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगी. राजस्थान में मॉक ड्रिल को लेकर सभी अस्पतालों की तैयारियों को सुनिश्चित किया जाएगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयार है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमएचओ को पत्र भेजकर कहा है कि वो अपने-अपने जिलों में 10 और 11 अप्रैल को सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराएं. इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाइयां, बेड आदि की व्यवस्था को देखा जाएगा. जिसके बाद सभी अस्पतालों की तैयारियों के बारे में सभी सीएमएचओ स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजेंगे. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Congress Crisis: सचिन पायलट के अनशन से पहले कांग्रेस एक्टिव! राज्य प्रभारी रंधावा ने किया बड़ा दावा