Coronavirus Cases: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में हर दिन तेजी आ रही है. बीते 24 घंटे के अंदर यहां कोरोना के 355 नए मामले सामने आए हैं. यहां कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज की बुधवार को मौत हो गई है. राज्य के हर बड़े जिले से कोरोना के केस सामने आ रहे हैं जिसने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. राज्य के मेडिकल और हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोरोना के नए आंकड़ों को लेकर जानकारी दी है. 


हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक संक्रमण के 355 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से अकेले जयपुर में 82 मरीज कोविड-19 से पीड़ित हैं. यहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं राजसमंद में 36, अजमेर-जोधपुर में 28-28, अलवर में 27, झालावाड़ में 24, बीकानेर में 21, उदयपुर में 20 मरीज कोरोना संक्रमति हैं. राज्य में इस साल जनवरी से आज तक इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 15 हो गई है. राज्य में फिलहाल 1,245 मरीज का इलाज चल रहा है जबकि 72 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राजस्थान में कोरोना संबंधित प्रोटोकॉल का पालन ठीक से नहीं हो रहा है. ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही बाहर निकल रहे हैं जिस वजह से भी लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. राजस्थान में कोरोना की स्थिति ऐसी है कि बीते दिनों सीएम अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे में भी कोविड-19 की पुष्टि हुई थी जिसके बाद उन दोनों के संपर्क में आए लोगों का टेस्ट कराया गया था. 


राजस्थान में अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग
बता दें कि बीते दिनों चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकार की तैयारियों की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. सभी जिले में मरीजों की जांच की तैयारी की गई है. उन्होंने साथ ही माना कि राज्य में कोविड-19 का खतरा टला नहीं है. मंत्री मीणा ने कहा था कि त्योहार और शादी-विवाह के आयोजन के कारण मरीजों की संख्या बढ़ रही है हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है. 


ये भी पढ़ें-



Rajasthan: CM गहलोत के मंत्री के बेटे ने PM मोदी को बताया 'चट्टान', कांग्रेस के नेताओं को लेकर किया ऐसा पोस्ट