(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जनवरी में एफएमसीजी बिक्री पर पड़ा कोरोना का सीधा असर, राजस्थान में 46% की भारी गिरावट दर्ज
कोरोना का असर अन्य सेक्टरों के साथ-साथ एफएमसीजी (रोजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं) सेक्टर पर भी देखने को मिल रहा है. कोविड के तीसरे नए वैरिएंट ओमिक्रोन के तेजी से फैलाव का असर इस सेक्टर पर पड़ा है.
Coronavirus Impact on FMCG Sector: कोरोना का असर अन्य सेक्टरों के साथ-साथ एफएमसीजी (रोजाना इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं) सेक्टर पर भी देखने को मिल रहा है. कोविड के तीसरे नए वैरिएंट ओमिक्रोन के तेजी से फैलाव का असर इस सेक्टर पर पड़ा है. कमजोर स्टॉक के बीच दुकानें और स्टोर्स कम खुलने से जनवरी में एफएमसीजी की बिक्री दिसम्बर 2021 की तुलना में 10% काम हुई.
रिटेल इंटेलीजेंस प्लेटफ़ॉर्म बिजोम की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बीते महीने एक्टिव किराना आउटलेट ग्रोथ दिसम्बर के मुकाबले माइनस 5.3% रही. प्रति एक्टिव किराना स्टोर की बिक्री में भी 5% की कमी आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, बीते महीने एफएमसीजी की बिक्री जहां 40.7% घटी, वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में लगभग स्थिर रही. राजस्थान में बिक्री सबसे ज्यादा 46.2% की गिरावट आई, पश्चिम बंगाल में बीते महीने एफएमसीजी की बिक्री सबसे ज्यादा 31.2% बड़ी है.
बिजनेस तेजी से पटरी पर लौटने पर संभावना
रोजाना इस्तेमाल होने वाली कुछ कमोडिटी के दाम तेजी से बढ़ने के बाद अब धीरे-धीरे काम होने लगे हैं. इससे मांग बढ़ने की संभावना है. इसके आलावा ओमिक्रोन का असर भी घटने लगा है. इसके चलते बाजार में रौनक बढ़ने लगी है. ऐसे में उम्मीद है कि एफएमसीजी बिजनेस दूसरी लहर के मुकाबले तेजी से पटरी पर लौटेगा.
मध्य भारत में सबसे ज्यादा घटी एफएमसीजी की बिक्री
एफएमसीजी के बिजनेस पर कोविड महामारी की दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर का असर काम हुआ है. बिजोम के ग्रोथ एंड इंनसाइट चीरफ अक्षय डिसूजा ने बताया कि, एफएमसीजी बिजनेस पर कोवित की दूसरी लहरत के मुकाबले तीसरी लहर का 40% काम असर देखा गया है.
ये भी पढ़ें :-