(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: जैसलमेर में 2 कोरोना सस्पेक्ट मरीज मिलने से हड़कंप, भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने की सलाह
Rajasthan Coronavirus: जैसलमेर स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ बीएल बुनकर ने बताया कि दो युवकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना मिलने पर रैपिड एक्शन टीम को मौके पर भेजा गया है.
Jaisalmer COVID-19: पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में नए साल के जश्न को लेकर एक ओर जोर शोर से तैयारियां चल रही है. होटल और गेस्ट हाउस सभी बुक हैं. जैसलमेर बब्बर मगरा और मजदूर पाड़ा इलाके में दो युवक कोरोना संक्रमित मिलने पर स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर दोनों मरीजों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
जैसलमेर स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ बीएल बुनकर ने बताया कि दो युवक कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना मिलने पर रैपिड एक्शन टीम को हमने मौके पर भेजा है. दोनों युवकों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही एतिहात के तौर पर परिवार के लोगों को उनके घर में ही आइसोलेट किया गया है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. दोनों मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंस के लिए लैब भेजा गया है.
सीएमएचओ बीएल बुनकर ने अपील की कि कोरोना वायरस का एक बार फिर संक्रमण फैल रहा है. ऐसे में नागरिक एहतियात बरतें. भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं. खासतौर से सर्दी की छुट्टियां में काफी लोगों ने आउटिंग प्लान किया है. हालांकि यह जोखिम भरा हो सकता है. ऐसे में घर पर रहकर सुरक्षित रहना बेहतर होगा.
देश में कोरोना की आहट फिर से शुरू हो गई है. इस सीजन में कोरोना का नया वेरिएंट JN1 का मरीज भी केरल में मिल चुका है. पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी केश नही मिला हैं. इसमें तीन मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. वहीं जैसलमेर में 2 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज सामने आए है.
ये भी पढ़ें: Coronavirus in Indore: मध्य प्रदेश में फिर लौटा कोरोनावायरस, मालदीव से लौटने वाला कपल निकला कोविड पॉजिटिव