Coronavirus in Rajasthan: राजस्थान में नये साल में कोरोनावायरस ने रफ्तार पकड़ ली है. संक्रमित मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अगर इसी रफ्तार से कोरोना के केस बढ़ते रहें तो सरकार के साथ-साथ एक बार फिर से लोगों के लिए बड़ी चुनौती पेश होने वाली है. इसलिए अभी से इसे फैलने से रोकने के लिए सरकार और लोगों को सतर्क रहना होगा. हालांकि राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए गाइडलाइन जारी कर चुकी है और नाइट कर्फ्यू लगा दिया है.

 

इस बीच कोरोना वैक्सीनेशन को भी महा अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है, लेकिन राजस्थान में रोजाना मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े यह साबित कर रहे हैं कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. कोरोना से संक्रमित मरीजों के आंकड़े की वजह से जयपुर, जोधपुर सहित कई शहरों में हॉट स्पॉट भी बन रहे हैं. मंगलवार को राजस्थान में 1,137 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले जयपुर से सामने आए हैं.

 

नवोदय विद्यालय के 19 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

 

मंगलवार को जयपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई. वहीं 745 नए मरीज मिले हैं. जोधपुर में 185 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, अजमेर 42, अलवर 39, बाड़मेर 2, भारतपुर 20, भीलवाड़ा 21, बीकानेर 12, चित्तौड़गढ़ 7, दौसा 1, धौलपुर 1, गंगानगर 7, कोटा 36, सीकर 2, सिरोही 2, टोंक 2 और उदयपुर में 9 मामले सामने आए हैं. इस बीच बच्चों के वैक्सीनेशन का कार्यक्रम 3 जनवरी से शुरू किया गया है, लेकिन आज बिलाड़ा के तिलवासनी स्थित नवोदय विद्यालय के 19 बच्चे एक साथ कोरोना संक्रमित मिले हैं.

 

ये भी पढ़ें-