Omicron Variant: उदयपुर में ओमिक्रोन के मामले बढ़कर छह हुए, अब पुलिस ने की ये पहल
उदयपुर में भी कोरोना का मामला लगातार बढ़ रहा है. चौंकाने वाली बात है कि आज नए वेरिएंट ओमिक्रोन (New Variant Omicron) से संक्रमित दो मामलों की पुष्टि हुई.
Coronavirus New Variant Omicron: प्रदेश के साथ उदयपुर में भी कोरोना का मामला लगातार बढ़ रहा है. चौंकाने वाली बात है कि आज नए वेरिएंट ओमिक्रोन (New Variant Omicron) से संक्रमित दो मामलों की पुष्टि हुई. दोनों संक्रमित मरीज बुजुर्ग हैं. शहर में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6 हो गई, हालांकि एक 73 वर्षीय बुजुर्ग मरीज की मौत हो चुकी है. संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए आज पुलिस ने वाहनों और फ्लैग मार्च से लोगों को जागरुक किया.
कोरोना के प्रति जागरुकता के लिए फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च के जरिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी गई. मंगलवार को एक साथ 9 पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद अब शहर में कोरोना के 32 एक्टिव केस हो गए हैं. एएसपी हर्ष रतनू ने बताया कि कोरोना पर लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए शहर में विभाग की तरफ से फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च की अगुवाई आईजी हिंगलाजदान और एसपी मनोज कुमार ने की. जिला कलेक्ट्री से शुरू होकर फ्लैग मार्च देहली गेट, टाउन हॉल, सूरजपोल, उदियापोल, पारस तिराहा, सीए सर्कल, सवीना खेड़ा, जड़ाव नर्सरी, सेवाश्रम, आयड़, शोभागपुरा ,फतहपुरा, यूआईटी सर्कल, फतहसागर होते हुए अंबामाता एरिया से फिर कलेक्ट्री पहुंचा. इसके बाद शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च किया.
दो लोगों में ओमिक्रोन वेरिएंट की हुई पुष्टि
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि आज दो ओमिक्रोन पॉजिटिव मरीज पाए गए. पहले मरीज भुवाणा निवासी 63 साल के बुजुर्ग हैं. 24 दिसंबर को बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उनको हल्के लक्षण थे. दूसरा मामला शहर के प्रभात नगर का है. 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई. 25 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव हुईं और 31 दिसंबर और 2 जनवरी को रिपोर्ट निगेटिव आई. खराड़ी के मुताबिक दोनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं और हल्के लक्षण हैं. दोनों की कोई हिस्ट्री नहीं है.
Mumbai में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी, 7 दिनों में 1300 से 15 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
COVID 19: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron से हुई पहली मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी