Udaipur Coronavius News: कोरोना संक्रमण, जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया, वह अभी पूरी तरह से गया नहीं है. अब राजस्थान के उदयपुर में कोरोना का सातवां वेरियंट मिला है, जो काफी संक्रामक बताया जा रहा है. उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में आए मरीजों के लक्षण देखने के बाद कोरोना सैंपल लिए थे, जिन्हें जयपुर भेजा गया था. वहां से यह रिपोर्ट आई है कि उदयपुर में कोरोना का 7वां वेरियंट पहुंच चुका है. इस वेरियंट का नाम है एक्सबीबी 1.16 ओमिक्रॉन. 


बताया जा रहा है कि जो वेरियंट पहले सामने आए हैं, उनसे ज्यादा ताकत से फैलने वाला यह वेरियंट है. हालांकि, यह दूसरों की तरह घातक नहीं है. उदयपुर में इसके 9 रोगी सामने आए थे, जिनकी अभी स्थिति सामान्य है. उदयपुर जिले की बात करें, तो यहां करीब 250 एक्टिव रोगी हैं, जो सभी होम आइसोलेशन में है और किसी को गंभीर लक्षण नहीं है. वह घर पर ही रिकवर हो रहे हैं. 


हालांकि, डॉक्टर लगातार सलाह दे रहे हैं कि सतर्कता रखें और जो कोरोना के नियम हैं, उन्हें फॉलो करें. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है, बस सावधानी रखें. 


'ये वेरियंट संक्रामक है, लेकिन आक्रामक नहीं'
रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायलॉजी के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. अंशु शर्मा ने बताया कि लोगों के कोरोना सैंपल लेते हैं, जिन्हें जयपुर भेजा जाता है. वहीं से रिपोर्ट आती है, जिसमें यह 7वां वेरियंट सामने आया है. उन्होंने कहा कि कोई भी वेरियंट हो, कोरोना से सावधानी तो रखनी ही है. लेकिन जो यह वेरियंट मिला है, इससे खासतौर पर बचना होगा, क्योंकि यह काफी संक्रामक है और लोगों में तेजी से फैलता है. 


हालांकि, यह बात भी सही है कि यह वेरियंट पहले के वेरियंट की तरह ज्यादा आक्रामक नहीं है. यह वेरियंट महाराष्ट्र सहित अन्य दो-तीन जगहों पर मिल चुका है. ऐसे में हमें कोरोना से सावधानी बरतनी चाहिए. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan: 5 साल पुराने मास मर्डर केस में कोर्ट का बड़ा फैसला, दोषी को सुनाई फांसी की सजा, धौलपुर में की थी 4 लोगों की हत्या