Rajasthan Coronavirus Omicron Variant: राजस्थान (Rajasthan) में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सरकार ने भी चिंता जताई है. राज्य के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर कहा है कि, 'आमजन के साथ-साथ विशेषज्ञों की राय बनती जा रही है कि ओमिक्रोन डेल्टा के जितना खतरनाक नहीं है परन्तु इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. जिन लोगों के कोई लक्षण नहीं हैं वो डॉक्टर की सलाह से घर पर ही ठीक हो सकते हैं लेकिन जिनके बुखार, सिरदर्द, खांसी-जुकाम, बदन दर्द जैसे लक्षण हैं उन्हें बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. लक्षण दिखने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.' 


ओमिक्रोन को गंभीरता से लें
एक अन्य ट्वीट में सीएम गहलोत ने कहा कि, 'ओमिक्रोन के पोस्ट कोविड इफेक्ट डेल्टा की तरह नए प्रकार के हो सकते हैं इसलिए ओमिक्रोन को गंभीरता से लेकर इससे संक्रमित होने से बचना ही ज्यादा उचित होगा. मेरा स्वयं का अनुभव भी यही कहता है. इसलिए मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें एवं वैक्सीन अवश्य लगवाएं.'




लगातार बढ़ रहा है संक्रमण 
इस बीच ये भी बता दें कि, राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 9711 नए संक्रमित मिले हैं. प्रदेश की राजधानी जयपुर (Jaipur) में 2358 नए मामले सामने आए वहीं जोधपुर में 801, उदयपुर (Udaipur) में 677, पाली में 569, अलवर (Alwar) में 568, कोटा (Kota) में 563, भरतपुर में 536, हनुमानगढ में 426, चित्तौड़गढ़ में 380 और बीकानेर में 358 संक्रमित मरीज मिले. आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को राज्य में 7056 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 69388 मरीजों का इलाज चल रहा है. 


ये भी पढ़ें:


कोरोना की तीसरी लहर के बीच राजस्थान में फिर बढ़ सकती है सख्ती, जारी को सकती हैं नई गाइडलाइन्स


Coronavirus Update: राजस्थान में सामने आए कोरोना के 9 हजार से अधिक केस, जानें- कहां मिले सबसे ज्यादा मरीज