Coronavirus Cases In Rajasthan: राजस्थान में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 9236 नए संक्रमित मरीज मिले. नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर (Jaipur) में 2327, अलवर (Alwar) में 970, जोधपुर में 701, उदयपुर (Udaipur) में 447, पाली में 385, भीलवाडा में 362, कोटा में 356, हनुमानगढ में 347, बाड़मेर में 330 संक्रमित शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार सोमवार को राज्य में 5894 लोग संक्रमण से मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 66,742 लोगों का इलाज चल रहा है.
5 लोगों की हुई मौत
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण से 5 लोगों की मौत (Death) हुई है जिनमें जयपुर में 3, अलवर और बारां में एक-एक मौत शामिल है. राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक कुल मिलाकर 9010 लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग के अनुसार राज्य में सोमवार शाम तक 8,87,86,083 लाभार्थियों को कोरोना बचाव टीके की खुराक दी जा चुकी है. जिनमें से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8,56,46,347, 15 से 18 वर्ष तक आयु वर्ग के 25,40,031 और एहतियाती खुराक के 4,29,847 लाभार्थी शामिल हैं.
सरकार ने लिया बड़ा फैसला
बता दें कि, राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 12वीं तक के स्कूल 30 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए हैं. पहले राज्य में स्कूलों को 10 जनवरी तक के लिए बंद किया गया था लेकिन अब उसे बढ़ा कर 30 जनवरी कर दिया गया है. राज्य सरकार का ये आदेश नगर निगम और नगर पालिका के स्कूलों पर भी लागू होगा.
ये भी पढ़ें: