Covid-19 in Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत कोविड पॉजिटिव, घर में हुए आइसोलेट
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और कांग्रेस नेता वैभव गहलोत कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
Covid-19 in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां आम जनता ही नहीं अब नेता भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. फिलहाल बड़ी खबर ये है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे और कांग्रेस नेता वैभव गहलोत कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
ट्वीट कर कोविड-19 पॉजिटिव होने की दी जानकारी
वैभव गहलोत ने बताया कि वह बिना लक्षण वाले हैं और डॉक्टर की सलाह के अनुसार, सभी COVID प्रोटोकॉल को अपनाते हुए घर पर आराम कर रहे हैं. गहलोत ने ट्वीट कर कहा, "मैंने खुद का कोविड-19 के लिए टेस्ट कराया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं बिना लक्षण वाला हूं और डॉक्टर की सलाह के अनुसार, सभी कोविड प्रोटोकॉल को अपनाते हुए घर पर आराम कर रहा हूं. बड़े पैमाने पर जनता से मेरी अपील है कि वे चिंतित न हों और कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें."
I got myself tested for Covid19 and my report is positive. I am asymptomatic and as per doctor's advice, taking rest at home adopting all Covid protocols. My appeal to the public at large not to be worried and follow Covid Appropriate Behaviour.
— Vaibhav Gehlot (@VaibhavGehlot80) January 5, 2022
राजस्थान में कोरोना और ओमिक्रोन से दहशत में लोग
बता दें कि राजस्थान में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1883 नए मामले सामने आए. वहीं दो लोगों की मौत भी हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा नई गाइडलाइंस जारी की गई हैं. इनके मुताबिक मुताबिक जयपुर और जोधपुर शहर में कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूलों को 17 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं सरकारी कार्यालयों और नगर निकायों-निगमों में 50 फीसदी कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों और 55 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों व गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को भी अनिवार्य रूप से घर में रहने के लिए कहा गया है. सरकार द्वारा अगले आदेश तक सभी अभियान को भी स्थगित कर दिया गया है.
बता दें कि राजस्थान में कोरोना संक्रमण के साथ ही ओमिक्रोन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां बेहद संक्रामक बताए जाने वाले नए वेरिएंट के मामले 236 हो गए हैं. हालांकि इनमें से 155 स्वस्थ भी हो चुके हैं. फिलहाल राज्य में तीसरी लहर को देखते हुए कई प्रतिबंध लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें
Omicron Update: डरा रही ओमिक्रोन की तेज रफ्तार, मामलों ने 2600 का आंकड़ा किया पार, जानिए महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य राज्यों का हाल