(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Covid-19 in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना हुआ बेलगाम, पिछले एक हफ्ते में 1 लाख से ज्यादा आए नए मामले, यहां देखें पिछले 7 दिनों का रिकॉर्ड
राजस्थान में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है इसी के साथ यहां मौत के आंकड़े भी डरा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते के ग्राफ पर नजर डालें तो प्रदेश में हर दिन मामलों में इजाफा हुआ है.
Covid-19 in Rajasthan: देश के तमाम राज्यों की तरह राजस्थान में भी कोरोना संकमण जमकर कहर ढाह रहा है. यहां पिछले आठ दिनों में एक लाख से अधिक नए कोविड -19 मामले दर्ज किए हैं. 16 से 23 जनवरी तक, राज्य में 1,01,912 नए केस मिले हैं.वहीं पिछले दो दिनों से, राज्य में 14,000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. चलिए जानते हैं पिछले एक हफ्ते के दौरान राजस्थान में संक्रमण का ग्राफ कैसा रहा है.
रविवार (23 जनवरी )
24 घंटों में कोरोना के 14,112 नए मामले आए
19 मरीजों की हुई मौत
फिलहाल राज्य में सक्रिय मामले 93,442 हैं
कुल मामलों की संख्या हुई 11,29,902
शनिवार( 22 जनवरी)
कोरोना के 14,829 नए मामले दर्ज किए गए.
17 मरीजों की मौत हुई
शुक्रवार (21 जनवरी)
कोरोना संक्रमण के 16,878 नए मामले
इस दौरान 15 लोगों की मौत हुई.
गुरुवार (20 जनवरी)
संक्रमण के 14,079 नए मामले दर्ज किए गए.
इस दौरान और 13 लोगों की मौत हुई.
बुधवार (19 जनवरी)
कोरोना के 13,398 नए मामले आए
इस दौरान 12 मरीजों की मौत हुई
मंगलवार (18 जनवरी)
कोरोना के 9,711 नये मामले आये
इस दौरान 9 मरीजों की मौत हुई
सोमवार (17 जनवरी)
कोरोना के 9,236 नये केस आए
इस दौरान 5 मरीजों की मौत हुई
राज्य में सक्रिय मामलों में से 98 प्रतिशत से ज्यादा हैं होम आइसोलेट
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राज्य में सक्रिय मामलों में से 98% से ज्यादा मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और संक्रमित होने के जोखिम से बचने के लिए कोविड के उचित व्यवहार का पालन करने की अपील की है. इस दौरान टीकाकरण पर भी अधिक ध्यान केंद्रित किया जा रहा है और 31 जनवरी तक पहली खुराक देने का 100% लक्ष्य है. विभाग सक्रिय रूप से दूसरी खुराक भी दे रहा है।
ये भी पढ़ें