जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In Rajasthan) के 10,307 नये मामले सामने आये. गुरुवार के मुकाबले यह मामले 426 केस ज्यादा है. जबकि संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार शाम तक राज्य में कोरोना वायरस के 10,307 नए संक्रमित मिले.
नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 2549 नए मामले मिले हैं.यहां के वैशाली नगर में 129, विद्याधर नगर में 60,सोडाला में 130 ,सीतापुरा में 158 नए मामले पाए गए हैं. इसके साथ ही कोटपूतली में 97, मालवीय नगर में 87,शास्त्री नगर में 50 ,सांगानेर में 44,मानसरोवर में 81 और पत्रकार कालोनी में 40 केस मिले हैं.
बाकी जिलों का क्या है हाल?
आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 3096 लोग संक्रमण से मुक्त हो गये और इस समय राज्य में 52,773 एक्टिव केस है. विभाग के अनुसार शुक्रवार को इस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद राज्य में इस घातक संक्रमण से अब तक कुल 8991 लोगों की मौत हो चुकी है.
राजस्थान सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार भरतपुर में 572 , बाड़मेर में 268,झालावाड़ में 124, झुंझुनूं में 75 , कोटा में 348 ,पाली में 190 ,राजसमंद में 182 , सवाई माधोपुर में 195 , सीकर में 61 और सिरोही में 105 नए मामले पाए गए हैं. साथ ही अलवर में 1027, जोधपुर में 801, उदयपुर में 735, बीकानेर में 615, भरतपुर में 576, हनुमानगढ़ में 388 मरीज शामिल हैं.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 43211 नए केस, 238 लोगों की ओमिक्रोन रिपोर्ट पॉजिटिव