लोकसभा चुनाव की लेकर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से अपना नामांकन भर दिया है. इसके बाद नामांकन सभा हुई जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री और विधायक श्रीचंद कृपलानी सहित कई मंत्री और पदाधिकारी शामिल हुए.
सभी ने अपने संबोधन ने मोदी सरकार के 10 सालों की उपलब्धियां बताई और वहीं पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टचार को लेकर निशाना साधा. राजेंद्र राठौड़ ने तो मंच से यह तक कह दिया कि सीपी जोशी आपकी लाल बत्ती पक्की है.
राजेंद्र राठौड़ ने कहा -'आपकी लाल बत्ती पक्की है'
राजेंद्र राठौड़ ने कहा- ''आज नामांकन का मुहूर्त है. सीपी जोशी आप बड़े लकी हो. आपका पगफेरा बड़ा लकी है. राजस्थान में आपने जंगलराज को खत्म कर दिया. जब आप लकी हो तो मुझे कह देना चाहिए कि सीपी भाई लकी हैं, लाल बत्ती पक्की है. ऐसे सीपी भाई के लिए आप लोग आए हैं.''
उन्होंने कहा- कार्यकर्ताओं से कह देना चाहता हूं कि सीपी जोशी को राजस्थान पुकार रहा है. कांग्रेस पर शब्दों का वार करते हुए कहा ''कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है. आपके पड़ोस में (राजसमंद लोकसभा सीट) कांग्रेस ने टिकट दिया, पहले कांग्रेस में टिकट के लेने के लिए लाइन में खड़े होते थे, अब छोड़ने के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं. राजसमंद ने सुदर्शन सिंह रावत ने कहा मुझे टिकट क्यों दिया. मुझे मैदान में नहीं उतरना है. इसके अलावा जयपुर में सुनील शर्मा ने भी छोड़ा. इसलिए इस बार 400 पर करना है. ''
कृपलानी ने कांग्रेस प्रत्याशी पर साधा निशाना
निंबाहेड़ा विधायक और पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी ने चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना को आड़े हाथ लेते हुए कहा ''कल मैंने उदयलाल आंजना का भाषण सुना, वो कह रहे थे कि बीजेपी वाले 400 पर बोलकर माहौल बना रहे हैं. अरे मैं कहता हूं आप कांग्रेस वालों 500 पर का नारा लगाओ. अरे 50 सीटें तो आ नहीं रही हैं, उन्हें तो नारा लगाना चाहिए कि अबकी बार 40 पार.''
पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी ने कहा ''3 महीने पहले ही मैंने इन्हें विधानसभा चुनाव में निपटाया है. इनकी 5 बार पहले निपटा (हरा) चुके हैं. सीपी जोशी आप किस्मत वाले हो, मैंने सोचा निपटाकर घर भेजूंगा, लेकिन यह आपकी किस्मत में हैं. यह उनका फाइनल स्टेज है. मंच की इच्छा है कि सीपी जोशी के लाल बत्ती तो लगेगी, यह तो तय है.''
सीपी जोशी और सीएम भजनलाल ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई
सीपी जोशी ने संबोधन देते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने मेवाड़ ने रेलवे कनेक्टिविटी, उदयपुर एयरपोर्ट पर 4 फ्लाइट चकरी थी आज 22 चल रही है, इसके अलावा 'अकबर महान' को पाठ्यक्रम से हटाने, धारा 370,
राम मंदिर सहित अन्य बातों पर तारीफ की. इसके अलावा अपने संबोधन में मेवाड़ से जुड़े स्थानीय मुद्दों पर हुए विकास पर संबोधन दिया.
सीएम भजनलाल ने संबोधन में कहा कि पीएम
नरेंद्र मोदी ने राजीतिक दलों और राजनेताओं को बदलने का काम किया है. वर्ष 2014 से पहले देश आए राजस्थान में आए दिन घोटालों की खबरे आती थी. लेकिन 2014 के बाद पीएम मोदी ने गरीब कल्याण से लेकर, सीमा की सुरक्षा, देश के विकास और देश के स्वाभिमान का काम किया.