राजस्थान में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में BJP को क्यों मिली जीत? सीपी जोशी ने किया ये दावा
Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी शनिवार को उदयपुर देहात और डूंगरपुर में जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा की.
Rajasthan News: राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि विधानसभा चुनावों में हमने बहुमत के साथ सरकार बनाई है. लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को 49.24% वोट मिले है. बीजेपी को कांग्रेस से 12% ज्यादा वोट मिले. कांग्रेस, अन्य पार्टियों और इंडिया गठबंधन की वजह से हमें कुछ सीटों पर नुकसान हुआ है, लेकिन मैं सोचता हूं कि पहली बार प्रधानमंत्री सड़क योजना से लेकर नेशनल हाइवे तक, रेलवे से लेकर मेडिकल कॉलेज, पासपोर्ट ऑफिस से लेकर केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, शौचालय आवास से लेकर किसान सम्मान निधि अनेक ऐसी योजनाओं का लाभ भारतीय जनता पार्टी के राज में मिला है.
सीपी जोशी ने कहा कि देश में पहली बार ट्राइबल मंत्रालय भी भारतीय जनता पार्टी के शासन में मिला है. सरपंच, प्रधान और प्रमुख को अधिकार भी बीजेपी के शासन में मिले हैं. टीएसपी की सुविधाएं भी बीजेपी के शासन में मिली है. हर घर में बिजली का क्नेकशन भी बीजेपी के शासन में मिला है. इसलिए हम अपने काम के बलबूते बीजेपी का और विस्तार करेंगे.
डूंगरपुर में जिला कार्यसमिति की बैठक
वहीं शनिवार को डूंगरपुर में जिला कार्यसमिति बैठक की आयोजना किया गया. इस बैठक में राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने संगठनात्मक व आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा की.
इस बैठक में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबू लाल खराड़ी, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया , लोकसभा सांसद मन्ना लाल रावत, वरिष्ठ नेता विधायक श्रीचंद कृपलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश मंत्री मिथलेश गौतम, अनिता कटारा, जिलाध्यक्ष हरीश पाटीदार, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, मानशंकर निनामा, महेन्द्र जीत सिंह मालवीय, विधायक शंकर डेचा, कैलाश मीणा समेत जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं इस दौरान सीपी जोशी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत डूंगरपुर में पौधारोपण भी किया.
इसके अलावा शनिवार को राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी उदयपुर देहात जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए भी पहुंचे. यहां भी उन्होंने पौधारोपण किया और बैठक के दौरान आगामी कार्ययोजना को लेकर चर्चा की.
यह भी पढ़ें: कभी स्कूटी पर तो कभी बारिश में छाता लगाकर...राजस्थान की पूर्व CM वसुंधरा राजे ने जानी लोगों की पीड़ा, देखें तस्वीरें