CP Joshi on Ashok Gehlot: रविवार को धौलपुर में सीएम अशोक गहलोत के बयान के बाद से राजस्थान की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है. बीते दिन अशोक गहलोत ने बीजेपी पर कई बड़े हमले बोलते हुए बीजेपी पर खरीद-फरोख्त और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके बाद से बीजेपी नेताओं में खलबली मच गई और अब नेता लगातार कांग्रेस पर पलटवार कर रहे हैं.
अब राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी अशोक गहलोत के खिलाफ हमला बोला है. उन्होंने कहा- 'राजस्थान सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. सरकार के मंत्री, विधायकों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. इन आरोपों से बचने और जनता का ध्यान भटकाने के लिए गहलोत फिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं. कुर्सी की लड़ाई चल रही है और मुख्यमंत्री अपने आप को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.'
वसुंधरा राजे ने भी अशोक गहलोत पर बोला था हमला
सीपी जोशी का यह पलटवार अशोक गहलोत के उस बयान के बाद आया, जहां उन्होंने कहा था कि अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों ने राजस्थान कांग्रेस विधायकों (विशेषतर पायलट गुट) में पैसे बांटे हैं और विधायकों को खरीदने की कोशिश की. इसके बाद रविवार रात राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी सीएम गहलोत के बयान पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि अशोक गहलोत ने उनका जितना अपमान किया है, उतना किसी ने नहीं किया.
वहीं, बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों को गलत ठहराते हुए कहा कि इसे पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ बताया था. वसुंधरा राजे ने कहा था कि रिश्वत लेना और देना दोनों अपराध हैं. अगर अशोक गहलोत के विधायकों ने किसी से भी पैसा लिया है, तो रिपोर्ट दर्ज करवाएं.
इतना ही नहीं, वसुंधरा राजे ने यह भी कहा था कि कांग्रेस के अंदर हो रही बग़ावत और रसातल में जाते जनाधार की वजह से अशोक गहलोत बौखला गए हैं और ऐसी अमर्यादित आरोप लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: सीएम के बयान से नाराज वसुंधरा राजे, बोलीं- 'मेरा जितना अपमान अशोक गहलोत ने किया उतना...'