Watch: सीपी जोशी ने ग्रहण किया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, BJP कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा संदेश
Rajasthan BJP News: सीपी जोशी ने काह कि वह BJP के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं. साथ ही, संगठन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया.
Rajasthan BJP President CP Joshi: सीपी जोशी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष पद पर पदभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने कहा- 'मैं संकल्प लेता हूं कि राष्ट्रहित और संगठन की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा'. साथ ही, उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह सभी कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए प्यार के जीवन भर ऋणी रहेंगे.
सीपी जोशी ने जनता को किया संबोधित
विश्वास करता हूं कि आप और हम सबलोग मिलकर वह काम आगे बढ़ाएंगे, जो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, चंद्रशेखर ने और जनता ने मिलकर प्रदेश के विकास के लिए शुरू किया है. उन्होंने कहा कि अध्यक्ष की एक भूमिका होती है, लेकिन मेरा आग्रह है कि सब लोग कदम से कदम और कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे.
राजस्थान प्रदेश प्रभारी ने भी दीं शुभकामनाएं
वहीं, राजस्थान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने सीपी जोशी की तारीफ में कहा कि चित्तोड़गढ़ के सांसद, अमृतभाषी सीपी जोशी को राजस्थान बीजेपी का अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं. आपका कार्यकाल राजस्थान के कार्यकर्ताओं के लिए और यहां की जनता के लिए बहुत शुभ रहे, यही कामना है. राजस्थान में जंगल राज कुशासन वाली गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने में आप संगठन का नेतृत्व करें और सफल भी हों.
'सतीश पूनियां ने बेहतरीन तरीके से किया संगठन का नेतृत्व'
डॉ. सतीश पूनियां साढ़े तीन साल तक राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष रहे. आपके नेतृत्व में राजस्थान के कोने-कोने में संगठन का विस्तार हुआ. जिस कुशासन वाली गहलोत सरकार के खिलाफ आंदोलन हुआ, मुझे लगता है कि 200 जनाक्रोश यात्राएं और 200 विधानसभाओं में एक साथ चलना, यह सतीश पूनियां के नेतृत्व में संपन्न हुआ. राजस्थान देश का ऐसा पहला प्रदेश होगा, जहां 10 दिन तक सभी 200 विधानसभाओं में यात्राएं चलीं.
यह भी पढ़ें: Brahmin Community Mahakumbh: जयपुर के बाद मेवाड़-वागड़ में विप्र का महाकुंभ कार्यक्रम आयोजित, 11 जिलों से पहुंचे लोग