Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां और राजनेता भी अलर्ट होते जा रहे है. प्रदेश में चुनावी माहौल की शुरुआत हो चुकी है. नेताओं की बयानबाजी अब सुर्खियां बन रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (C P Joshi) वंदे सरहद (Vande Sarhad) कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए जैसलमेर (Jaisalmer) पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया.

 

कर्नाटक में बजरंग दल को बैन करने की सुगबुगाहट अब राजस्थान में सुनाई देने लगी है. इस सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बजरंग दल कोई तालिबानी संगठन नहीं है. जिस पर बैन लगाया जाए. उन्होंने कहा कि उनको तो हंसी आ रही है. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी कितना तुष्टिकरण कर रही है. जनता सब देख रही है. आने वाले दिनों में जनता जवाब भी देगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी अपने दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने भारत-पाक सीमा पर युवा मोर्चा के कार्यक्रम वंदे सरहद का शुभारंभ किया साथ ही बीजेपी कार्यालय का निरीक्षण के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ 'वन टू वन' संवाद किया.

 

राजस्थान में बैन करके दिखाए बजरंग दल- सीपी जोशी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रदेश की जनता में भारी आक्रोश है. भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस ने खुद के ही रिकॉर्ड तोड़ दिए. प्रदेश में माफिया और गुंडे पनप रहे हैं. राजस्थान में कांग्रेस सरकार सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. कांग्रेस राजस्थान में बजरंग दल को बैन करके दिखाएं. बजरंग दल कोई तालिबान नहीं है. यह हिंदुस्तान है.

 

राजस्थान कांग्रेस की गहलोत सरकार पीएफआई(PFI) जैसे आतंकी संगठन को कार्यक्रम की अनुमति देती है. रामनवमी और अन्य हिंदू त्योहार पर प्रतिबंध लगा रही है. राजस्थान में गहलोत सरकार की तुष्टीकरण की राजनीति को देश-प्रदेश की जनता देख रही है इसका जवाब जरूर देगी.