MSD in Jodhpur: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) मंगलवार को जोधपुर के एयरपोर्ट (Jodhpur Airport) पर स्पॉट हुए. इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से महेंद्र सिंह धोनी जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. वो एयरपोर्ट के बाहर आम आदमी की तरह खड़े नजर आए. क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी को रिसीव करने के लिए जो टीम आनी थी, वो सही समय पर नहीं पहुंची. महेंद्र सिंह धोनी ने मास्क लगा रखा था. आम आदमी की तरह पीठ पर बैग लटकाए हुए वो करीब 10 मिनट तक खड़े रहे. इसके बाद धोनी को रिसीव करने के लिए सेना की टीम पहुंची.
सेल्फी के लिए उमड़े प्रशंसक
एयरपोर्ट पर लोगों को जैसे ही पता चला कि महेंद्र सिंह धोनी यहां पर मौजूद हैं.उनके प्रशंसकों की भीड़ उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ने लगी. एयरपोर्ट पर मीडिया ने बात करने की कोशिश की, लेकिन बिना कुछ बोले ही महेंद्र सिंह धोनी गाड़ी में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए. धोनी ने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था. इस वजह से कोई उन्हें पहचान नहीं पाया. जैसे ही लोगों को पता चला कि महेंद्र सिंह धोनी हैं. एयरपोर्ट पर मौजूद हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी सेना के एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जोधपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर 10 मिनट तक इंतजार करने के बाद जैसे ही सेना की गाड़ी एयरपोर्ट पर पहुंची महेंद्र सिंह धोनी गाड़ी में बैठकर होटल के लिए रवाना हो गए. इस दौरान मीडिया ने बात करनी चाही लेकिन बिना बात किए ही रवाना हो गए.
महेंद्र सिंह धोनी और टेरिटोरियल आर्मी
धोनी को इंडियन टेरिटोरियल आर्मी ने 2011 में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी थी. वो कश्मीर में आतंकवाद विरोधी यूनिट में भी तैनात रहे थे. वर्ल्ड कप के बाद धोनी ने क्रिकेट से 2 महीने तक ब्रेक लिया. वेस्टइंडीज दौरे पर इंडिया टीम के साथ नहीं गए थे. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 30 जुलाई से 15 अगस्त तक कश्मीर में आतंकवाद विरोधी यूनिट में तैनात रहे थे.उन्होंने पैरा कमांडो की बटालियन में 15 दिन ड्यूटी का भी अनुभव लिया था. उन्होंने 15 अगस्त भी अपनी यूनिट के साथ ही मनाया था.
ये भी पढ़ें
अजमेर में झूला गिरने से 11 महिलाएं और बच्चे घायल, पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुख