Fight in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं और दुकानों में लूटपाट कर रहे हैं. मारपीट और लूटपाट का एक ऐसा ही मामले सामने आया है, जो पुलिस प्रशासन के दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है. जोधपुर के मेडिकल कॉलेज के सामने शास्त्री नगर पुलिस थाना क्षेत्र में खुलेआम कुछ युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ की और जमकर लाठी-डंडे चलाए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
दरअसल मामला पंजाबी चिकन नाम के रेस्टोरेंट के बाहर का है, जहां पर बीती रात आपसी कहासुनी के चलते दुकानदार और कुछ युवकों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद झड़प इतनी बढ़ गई कि लाठी-डंडे चलने लगे और जमकर उत्पात मचाया गया. इस दौरान रेस्टोरेंट में पड़े कई सामान को सड़क पर फेंका गया, साथ ही तोड़फोड़ की गई. उसी दौरान रेस्टोरेंट में काम करने वाले और उसके मालिक ने भी जवाब देते हुए लाठियां बरसाई.
पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने की कही बात
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची लेकिन दोनों ही पक्षों ने मामला दर्ज नहीं करवाया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट के डीसीपी दिगत आनंद ने इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए कहा कि अब हम इस वीडियो के आधार पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि कल तक मामला दर्ज कर लिया जाएगा और वीडियो के आधार पर गिरफ्तार किया जाएगा. किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है और इस तरह की हिंसक घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan News: अब इस मांग के साथ पीएम मोदी को पत्र भेजेंगे सीएम गहलोत, जानें क्या कहा है?