Happy New Year 2023: जयपुर में नए साल पर चारों तरफ जश्न का माहौल है. नए साल का स्वागत धार्मिक कर्मकांड से करनेवालों की कमी नहीं है. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भक्त नए साल में खुशहाली और उन्नति की कामना कर रहे हैं. गोविन्द देव जी (ठिकाना जी) मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी है. मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया था. दोपहर 11: 45 बजे तक भक्तों की भीड़ देखी गई. मोती डूंगरी वाले गणेश जी और बिरला मंदिर पर नए साल की पूर्व संध्या से भीड़ लगी है.
नए साल के उत्साह में ठंड की किसे है परवाह?
नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों ने ठंक की परवाह नहीं की. ठंड को मात देते हुए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकले. भीड़ से संजय बाजार, जौहरी बाजार और बापू बाजार में लंबा जाम लग गया. हवा महल के पास भी खूब भीड़ दिखी. नए साल के उत्साह का आलम जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर गांधी सर्किल से लेकर त्रिमूर्ति सर्किल तक नजर आया.
सामान्य दिनों की तुलना में 10 गुना ज्यादा भीड़
सुबह 8 बजे से ट्रैफिक जाम हो गया. आगे बढ़ते ही अल्बर्ट हॉल, चिड़ियाघर से लेकर हवामहल तक गाड़ियों का रेला लग गया. जयपुर पुलिस का कहना है कि आज हर दिन की तुलना में 10 गुना अधिक भीड़ है. हालांकि, कोरोना का डर होटल कारोबार पर जरूर पड़ा. होटल एसोशियन जयपुर के मनीष ने बताया कि कोरोना की खबर ने जयपुर में होटलों का कारोबार कम दिया है. जयपुर आने के बजाए सैलानी जैसलमेर और कुम्भलगढ़ की तरफ चले गए. पिछले साल अप्रैल तक होटलों का कारोबार पर्यटकों से अच्छा चलता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका.
New Year 2023 पर कोटा पुलिस की अनूठी पहल, लोगों को केसर दूध पिला कर शराब न पीने का दिलाया संकल्प