Khatu Shyam Mandir: राजस्थान के बड़े मंदिरों पर इस बार नए साल पर हर बार की तुलना में दोगुनी भीड़ उमड़ेगी. यहां पर प्रशासन ने भी अच्छी तैयारी की है. मंदिर प्रबंधन ने जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी है. सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम जी मंदिर और चूरू में स्थित सालासर बालाजी मंदिर पर इस बार भारी भीड़ उमड़ने वाली है. वहां पर होटल और रेस्टोरेंट में अभी से ही खचाखच भीड़ होने लगी है. सीकर रोड पर लंबे जाम भी लगने लगे हैं.
दरअसल, खाटूश्याम जी का मंदिर जयपुर से 90 किमी और सालासर बालाजी का मंदिर 170 किमी दूरी पर पड़ता है. खाटूश्याम जी से सालासर बालाजी मंदिर की दूरी 101 किमी है. इसीलिए ज्यादातर लोग दोनों मंदिरों का एक साथ दर्शन करना चाहते हैं.
खाटूश्याम जी में लाखों की भीड़
सीकर जिले में स्थित खाटूश्याम जी मंदिर पर पहले लोग आते थे मगर इस तरह हर समय वहां पर लोगों की भीड़ नहीं होती थी. खाटूश्याम जी मंदिर के प्रबंधक संतोष शर्मा का कहना है कि इस बार भी लाखों लोगों के आने की संभवानाएं है. पहले जहां एक या दो राज्यों से ही लोग आते थे, अब पांच राज्यों के लोग लगातार आते हैं. मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी, हरियाणा और दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग आते हैं. जिला प्रशासन इस मामले को लेकर तैयार है. 5 से 6 लाख लोग आ सकते हैं.
बालाजी में भी दोगनी भीड़
सालासर बालाजी मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए लाखों की भीड़ नए साल पर आ सकती है. मंदिर के पुजारी मांगीलाल पुजारी का कहना है कि यहां तो हर समय लोग आते हैं, लेकिन इस बार नए साल पर संख्या बढ़ सकती है. लाखों लोगों के आने की संभावना है. इसलिए यहां पर पूरी तैयारी चल रही है.
'जान-माल की सुरक्षा को हल्के में न लें,' सांसद लुम्बाराम चौधरी ने अधिकारियों को लगाई फटकार