NIT-IIIT Admission CSAB Counselling 2022: देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के कॉलेजों की 8759 खाली सीटों के लिए सीएसएबी काउंसलिंग करवाई जा रही है. सीएसएबी काउंसलिंग के प्रथम राउंड का सीट आवंटन जारी कर दिया गया है. पहली बार जिन छात्रों को कॉलेज सीट का आवंटन हुआ है और उन्होंने फ्रीज फ्लोट एवं स्लाइड के विकल्प को चुना है उनको ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपनी सीट कन्फर्म करने के दौरान आयी क्वेरी का रेस्पॉन्स 2 नवंबर शाम 5 बजे तक देना होगा. द्वितीय राउंड का सीट आवंटन 3 नवंबर को जारी किया जाएगा. बड़ी संख्या में असंतुष्ट छात्रों ने अपनी आवंटित सीट को सरेंडर भी किया है. साथ ही प्रथम सीट आवंटन में हजारों छात्रों को कोई नयी सीट ना मिलने पर जोसा काउंसलिंग की मिली सीट ही फिर से आवंटित कर दी गयी. 
   
एनआईटी-ट्रिपलआईटी की फाइनल प्रवेश प्रक्रिया
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि सीएसएबी काउंसलिंग के दूसरे राउंड में छात्रों को जिन एनआईटी-ट्रिपलआईटी का आवंटन होगा उन्हे उस आवंटित कॉलेजों में 4 से 9 नवंबर के बीच फाइनल प्रवेश प्रक्रिया को पूरी करने के लिए फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी. साथ ही जोसा में मिली सीट सिक्योर करने वाले विद्यार्थियों को यदि सीएसएबी काउन्सलिंग में किसी नए कॉलेज का आवंटन नहीं होता है तो इनकी जोसा में मिली सीट ही फिर से आवंटित हो जाएगी. इन छात्रा की जोसा काउंसलिंग के दौरान जमा कराई गई सीट असेप्टेंस फीस एवं आंशिक प्रवेश फीस आवंटित कॉलेजों की फीस में समायोजित कर दी जाएगी. छात्रों को एनआईटी-ट्रिपलआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए अपने अपने आवंटित कॉलेजों की वेबसइट पर जाकर शेष फीस एवं आवश्यक दस्तावेजों को भरना होगा. 


Vivah Muhurat 2022: कोटा में लौटा शादियों का सीजन, 4 नवंबर को 500 से अधिक विवाह समारोह, बुकिंग फुल


डीटीयू, एनएसयूटी स्पॉट काउंसलिंग आज से शुरू
करियर एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार देश के शीर्ष इंजीनियरिंग संसथान डीटीयू ,एनएसयूटी एवं ट्रिपलआईटी दिल्ली के जेक काउंसलिंग के चौथे राउंड के बाद खाली सीटों की जानकारी जारी कर दी गई है. इन खाली रही सीटों के लिए स्पॉट राउंड काउंसलिंग आज से शुरू होगी. काउंसलिंग 5 नवंबर तक डीटीयू कॉलेज में चलेगी. छात्रों को 2 से 5 नवंबर के बीच मध्य कैटेगरी के अनुसार दिए गए शेड्यूल पर फिजिकल रिपोर्टिंग कर डीटीयू  कॉलेज में उपस्थित होना होगा. इन खाली रही सीटों के होने वाली स्पॉट राउंड काउंसलिंग के लिए केवल वो छात्र योग्य होंगे जिन्होंने पूर्व की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया हुआ है, परन्तु उन्हें कोई सीट का आवंटन नहीं हुआ या सीट आवंटित होने के बाद प्रवेश नहीं लिया है. छात्रों को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए दिए गए शेड्यूल पर सभी आवश्यक दस्तवेजों के साथ 95 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जेक दिल्ली के नाम से बनवाकर साथ में जाना होगा और सीट मिलने पर ऑन द स्पॉट फीस जमा करवाकर सीट कंफर्म करनी होगी.