NIT-IIIT Admission: देश के एनआईटी और ट्रिपल आईटी की सीएसएबी काउंसलिंग (CSAB Counselling) के अंतिम राउंड सीट आवंटन के बाद अब विद्यार्थी अपने आवंटित एनआईटी-ट्रिपल आईटी में प्रवेश के लिए फाइनल प्रवेश प्रक्रिया पूरी करते दिखाई दे रहे हैं. इस वर्ष आईआईटी के पहले सेमेस्टर की पढ़ाई पहले ही ऑफलाइन शुरू हो चुकी है और अब एनआईटी और ट्रिपल आईटी की भी पढ़ाई ऑफलाइन शुरू होने जा रही है. बता दें कि देश की एनआईटी (NIT), ट्रिपल आईटी (IIIT) और जीएफटीआई के कॉलेजों की 8,759 खाली सीटों के लिए सीएसएबी द्वारा दो चरणों में स्पेशल राउंड काउंसलिंग करवाई गई.
     
पढ़ाई 10 से 15 नवंबर के बीच
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि, ज्यादतर एनआईटी और ट्रिपल आईटी की पहले सेमेस्टर की ऑफलाइन क्लासेस 10 से 15 नवंबर के मध्य प्रारंभ होने वाली हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स को एनआईटी और ट्रिपल आईटी की वेबसाइट पर जाकर ही अपनी क्लासेज की पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी. साथ ही स्टूडेंट्स को सीएसएबी काउंसलिंग के अंतिम राउंड में आवंटित कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ही अपनी कॉलेज की फाइनल प्रवेश प्रक्रिया की समस्त जानकारी प्राप्त करनी होगी क्योंकि प्रत्येक एनआईटी-ट्रिपल आईटी की अपनी अलग-अलग प्रवेश औपचारिकताएं हैं. एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी छात्रों में कंप्यूटर साइंस ब्रांच का क्रेज देखने को मिला.


करना होगा फीस का भुगतान 
बहुत से एनआईटी ने अपनी वेबसाइट पर एडमिशन लिंक दे दिए गए हैं जिन पर जाकर स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कर बाकी फीस का भुगतान करना होगा. स्टूडेंट्स को फिजिकल रिपोर्टिंग कर फाइनल प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने का समय 9 नवंबर तक दिया गया है. प्रवेश प्रक्रिया 9 नवंबर तक पूरी ना करने पर स्टूडेंट्स की आवंटित सीट अपने आप निरस्त कर दी जाएगी.


Baran News: क्या पुलिस से छुपने के लिए राजस्थान भाग गया एमपी का खौफनाक डकैत गुड्डा गुर्जर? जंगलों में छुपे होने की आशंका