CSAB Counseling 2022:  देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के कॉलेजों की 7859 खाली सीटों के लिए करवाई जा रही सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग (CSB Special Counseling) के दूसरो और आखिरी राउंड का सीट आवंटन आज जारी किया जाएगा. विधार्थी जिन्हें दूसरे राउंड में पहली बार किसी भी कॉलेज का आवंटन होगा, उन्हें 5 नवंबर शाम 5.00 बजे तक सीट स्वीकार्य कर, फीस जमा कर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी.
 
फाइनल प्रवेश की जानकारी आवंटित कॉलेज की वेबसाइट से लेनी होगी
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने सीएसएबी काउन्सलिंग दूसरे राउंड में जिस एनआईटी-ट्रिपलआईटी का आवंटन होगा, उन्हें उस आवंटित कॉलेज की वेबसाइट पर आगे की फाइनल प्रवेश प्रक्रिया की समस्त जानकारी प्राप्त करनी होगी. साथ ही, सभी स्टूडेंट्स को 4 से 9 नवंबर के बीच फाइनल एडमिशन प्रोसेस पूरा करने के लिए फिजिकली रिपोर्ट करना होगा.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Vidya Sambal 2022: राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए भर्ती के आवेदन शुरू, जानिए शर्तें, योग्यता और वेतन


स्टूडेंट्स को एनआईटी-ट्रिपल आईटी में फाइनल प्रवेश के लिए अपने अपने आवंटित कॉलेजों की वेबसाइट पर जाकर फीस और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त करनी होगी. क्योंकि अलग-अलग कॉलेजों को आवंटित ब्रांचों की अनुसार ही अलग अलग दिनों पर रिपोर्ट करने को कहा गया है. अगर सीएसएबी काउन्सलिंग में किसी नए कॉलेज का आवंटन नहीं होता है तो स्टूडेंट्स की जोसा में मिली सीट ही आवंटित हो जाएगी. इन विद्यार्थियों की जोसा काउंसलिंग के दौरान जमा कराई गई सीट एक्सेप्टेंस फीस और आंशिक प्रवेश फीस आवंटित कॉलेजों के शुल्क में समायोजित कर दी जाएगी.
 
ये होगा रिफंड नियम
एक्सपर्ट आहूजा के अनुसार, ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जोसा में अपनी सीट विड्रॉअल या कैंसिल करवा ली और जिन विद्यार्थियों ने सीएसएबी में पहली बार भाग लिया था, उनको अगर किसी भी सीट का आवंटन नहीं होता है, तो उन्हें 3000 रुपये शुल्क काटकर बाकी फीस लौटा दी जाएगी. साथ ही, ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जोसा काउंसलिंग में भाग लेने के बाद सीएसएबी के प्रथम राउंड में आवंटित सीट को सरेंडर कर दूसरे राउंड में भाग लिया है और उन्हें किसी भी सीट का आवंटन नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में 6 हजार रुपये शुल्क काटकर बाकी फीस लौटा दी जाएगी. 


इसके अलावा, जिन्होंने मिली सीट को सरेंडर कर दूसरे राउंड में भाग ही नहीं लिया उन्हें भी  6 हजार रुपये काटकर शुल्क लौटा दिया जाएगा. अगर विद्यार्थी सेकंड राउंड सीट आवंटन में मिली हुई सीट छोड़ता है तो उसे किसी भी फीस का रिफंड नहीं मिलेगा.